मनोरंजन मसाला
देखिये सुशांत सिंह राजपूत के Top 10 बेहतरीन गाने
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से हर कोई दुखी है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग अपने रिऐक्शन दे रहे हैं वहीं सभी अपने अपने तरीके से सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि (Tribute) भी दे रहे हैं। हाल ही में मशहूर म्यूजिक कंपनी T-Series ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जूकबॉक्स (Video Jukebox) रिलीज़ किया है। इस वीडियो को ‘ए म्यूजिकल ट्रिब्यूट टू सुशांत सिंह राजपूत’ (A Musical Tribute to Sushant Singh Rajput) नाम दिया गया है।
T-Series की तरफ से जारी किए गए इस वीडियो Jukebox में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों के टॉप 10 गानों (Top 10 Songs) को शामिल किया गया है। ये सभी गाने बेहतरीन हैं, इसीलिए लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। सुशांत के टॉप 10 गानों के इस वीडियो जूकबॉक्स को बेहद पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर इसे अभी तक 4.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस वीडियो जूकबॉक्स में इन 10 गानों को शामिल किया गया है:
- चार कदम (पीके)
- बेसब्रियां (एमएस धोनी — द अनटोल्ड स्टोरी)
- खैरियत पूछो (छिछोरे)
- कौन तुझे (एमएस धोनी — द अनटोल्ड स्टोरी)
- दरअसल (राब्ता)
- जब तक (एमएस धोनी — द अनटोल्ड स्टोरी)
- वो दिन (छिछोरे)
- फिर कभी (एमएस धोनी — द अनटोल्ड स्टोरी)
- कल की ही बात है (छिछोरे)
- इक वारी आ (राब्ता)