मनोरंजन मसाला
Actress की गुहार, Artists के बारे में भी सोचो सरकार
अभिनेत्री अर्चना गौतम ने कलाकारों के लिए मोदी और उद्धव ठाकरे से मांगी मदद

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाज के हर तबके को रोजी—रोटी की चिंता सता रही है। प्रवासी मजदूरों के पलायन का मुद्दा लगातार मीडिया में छाया हुआ है और सरकारें भी उनके लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही हैं। लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों और कामगारों की परेशानियों की तरफ शायद ही किसी का ध्यान गया हो। ऐसे में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अर्चना गौतम ने एक वीडियो जारी करके केंद्र सरकार और महारष्ट्र सरकार से कलाकारों की परेशानियों की ओर भी ध्यान देने की गुहार लगाई है।
मशहूर मॉडल और ऐक्ट्रेस अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अर्चना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े छोटे कलाकारों, कैमरामैन, लाइटमैन, स्पॉटबॉय, मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट जैसे लोगों की परेशानियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। अर्चना गौतम ने अपने इस वीडियो में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इन आर्टिस्ट्स की मदद करने की अपील की है। अर्चना ने कहा है कि ‘सबने सबके बारे में कुछ न कुछ सोचा, सबने सबके लिए कुछ न कुछ किया पर किसी ने भी हम आर्टिस्ट्स के बारे में नहीं सोचा कि वो क्या करेंगे।’
‘Industry बंद है, Rent कहां से देंगे?’
अर्चना का कहना है कि ‘सरकार ने रेंट देने के लिए तीन महीने की मोहलत तो दी है लेकिन ये नहीं सोचा कि तीन महीने बाद वो रेंट कहां से देंगे क्योंकि इंडस्ट्री तो बंद है।’ वीडियो में अर्चना कहती हैं कि ‘हम तो अपने होमटाउन भी नहीं जा सकते क्योंकि ज्यादातर आर्टिस्ट्स परिवार सहित मुंबई शिफ्ट हो चुके हैं। वो कई सालों से मुंबई में ही रह रहे हैं और मुंबई में रेंट बहुत महंगा है।’ अर्चना बताती हैं कि मुंबई में 10 हजार से लेकर एक लाख रूपए प्रति महीने तक रेंट देना पड़ता है। उनके मुताबिक, अगर औसतन 50 हजार रूपए प्रति महीने के हिसाब से देखें तो चार महीने बाद एक आर्टिस्ट को दो लाख रूपए किराया देना होगा। वो दो लाख रूपए आर्टिस्ट कैसे देगा क्योंकि इंडस्ट्री तो बंद हो चुकी है।
‘Lockdown के बाद भी नहीं चालू होगी Industry’
लगभग चार मिनट के अपने इस वीडियो में अर्चना कहती हैं, ‘क्या लगता है कि लॉकडाउन के बाद इंडस्ट्री चालू हो जाएगी? नहीं होगी… क्योंकि जून में तो बारिश हो जाती है। जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर — चार महीने लगातार बारिश होती है और बारिश के दिनों में इंडस्ट्री बंद रहती है। ऐसे में हम जैसे आर्टिस्ट क्या करेंगे? वीडियो में आगे अर्चना ने कहा है कि ‘हम किसी के पास मांगने भी नहीं जा सकते क्योंकि आर्टिस्ट किसी के सामने हाथ नहीं फैलाता।’
PM Modi और CM Thackeray से अपील
अर्चना ने अपने वीडियो में कहा है कि ‘ऐसे आर्टिस्ट कोरोना वायरस से मरें या न मरें लेकिन टेंशन से जरूर मर जाएंगे। इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी से और तमाम बड़े कलाकारों से ये रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि इन छोटे कलाकारों के बारे में भी सोचें। मैं उन तमाम लोगों के बारे में बात कर रही हूं जो कैमरे के पीछे काम करते हैं जैसे— कैमरामैन, लाइटमैन, स्पॉटबॉय, मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट आदि। इस सबका क्या होगा? प्लीज़ सोचिये। अगर आप अपनी इंडस्ट्री को बचाना चाहते हैं तो हर छोटे आर्टिस्ट को बचाना बहुत जरूरी है।’
‘हमको बचा लीजिये’
वीडियो के अंत में अर्चना हाथ जोड़कर कहती हैं, ‘हमारे बारे में भी सोचिये… हम भी एक आर्टिस्ट हैं जो अपनी कला से आपका मनोरंजन करते हैं। हमको बचा लीजिये।’ अर्चना गौतम के इस वीडियो को अभी तक इंस्टाग्राम पर करीब 85 हजार बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी बात का समर्थन भी कर रहे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली अर्चना गौतम पिछले कई सालों से मॉडलिंग और ऐक्टिंग के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अर्चना ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘हसीना पारकर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ—साथ कुछ साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। साथ ही उन्होंने ‘बुद्धा’, ‘सीआईडी’, ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘कबूल है’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। इसके अलावा कुछ हिंदी और पंजाबी म्यूजिक ऐलबम्स में भी अर्चना काम कर चुकी हैं। हाल ही में उनका गाना ‘सांस’ रिलीज हुआ था। यह उनका पहला हरियाणवी सॉन्ग है। इससे पहले अर्चना हाल—ए—दिल और बेइंतहां जैसे हिंदी म्यूजिक ऐल्बम्स से धमाल मचा चुकी हैं।
