मनोरंजन मसाला
Forbes List 2020: लिस्ट में Akshay Kumar अकेले भारतीय अभिनेता, हॉलीवुड स्टार्स को भी छोड़ा पीछे
इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने एक बार फिर अपनी जगह बनाई है। मज़े की बात ये है कि सिर्फ़ अक्षय ही ऐसे Indian Actor हैं जिन्होंने कमाई की इस टॉप 100 सिलेब्रेटी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज किसी परिचय के मोहताज नही है। उनकी फिल्में पर्दे पर आते ही धूम मचा देती हैं। अक्षय की एक साल में 3 से 4 फिल्में रिलीज होती हैं और खूब कमाई करती हैं। इसलिए अक्षय भी जमकर कमाई करते हैं। अब अमेरिका की बिज़नेस मैगज़ीन ‘Forbes’ ने साल 2020 के लिए World’s Highest-Paid Celebrities 2020 की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने एक बार फिर अपनी जगह बनाई है। मज़े की बात ये है कि सिर्फ़ अक्षय ही ऐसे Indian Actor हैं जिन्होंने कमाई की इस टॉप 100 सिलेब्रेटी की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
52वें स्थान पर अक्षय
366 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अक्षय इस लिस्ट में 52वें नंबर पर हैं। आपको बता दें कि पिछले साल अक्षय कुमार इस लिस्ट में 33वें स्थान पर थे तब उनकी कमाई 490 करोड़ थी। अक्षय की कमाई पिछले एक साल में 22 प्रतिशत घटकर 366 करोड़ रुपए रह गई है। माना जा रहा है कि अक्षय की कमाई में कमी लॉकडाउन के चलते आई है।
दिग्गज हॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ा
जून 2019 से मई 2020 के बीच एक साल में अक्षय की कुल कमाई 48.5 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 366 करोड़ रुपये रही है। कमाई के मामले में अक्षय ने हॉलीवुड के दिग्गज़ स्टार्स- ब्रैड पिट, टॉम क्रूज़, विल स्मिथ, जैकी चैन, जेनिफ़र लोपेज़ और रेहाना आदि को भी पीछे छोड़ दिया है।
‘Forbes’ को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय (Akshay Kumar) ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में वो सिर्फ पैसा कमाने नहीं आए थे। ‘आपको वक्त के साथ बदलना पड़ता है फिर वो चाहे स्क्रीनप्ले हो, script हो या फिर टेक्नोलॉजी। मेरे cheques में जीरो अब बदल गए हैं। हर चीज बदल गई है। मुझे लगभग 10 करोड़ रूपए कमाने होते हैं। मैं एक इंसान हूं, मैंने जब पहली बार इतने पैसे कमाए तब सोचा कि मैं 100 करोड़ क्यों नहीं कमा सकता। सच कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं।’
अक्षय का डिजिटल डेब्यू जल्द
खबरों के मुताबिक़ अक्षय कुमार अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज ”द एंड” के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर एंट्री करने जा रहे हैं। अक्षय ने अमेज़न के साथ डिजिटल शुरुआत के लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 75 करोड़ रुपए की बड़ी राशि साइन की है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्में ‘लक्ष्मी बम’ और ”सूर्यवंशी रिलीज के लिए तैयार हैं। वहीं पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बन रही फ़िल्म में भी अक्षय कुमार नज़र आने वाले हैं।