मनोरंजन मसाला
अनुपम खेर ने की ऐसी हरकत कि मांगनी पड़ गई माफी, जानिये पूरा मामला
अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर विवादों में आ जाते हैं। अब उन्होंने एक ट्वीट (Tweet) किया जिसके बाद अब उन्हें माफी (Apology) मांगनी पड़ी है।

मशहूर बॉलीवुड ऐक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) जितने अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उतने ही अपने बेबाक अंदाज के लिए। वे हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। खासकर सोशल मीडिया पर वह काफी ऐक्टिव रहते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर अपनी किसी पोस्ट के कारण वे विवादों में भी फंस जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है। अनुपम खेर ने एक ट्वीट (Tweet) किया जिसके बाद अब उन्हें माफी (Apology) मांगनी पड़ी है।
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में एक ट्वीट किया। इस ट्वीट (Tweet) में उन्होंने लिखा, ‘सवा लाख से एक भिडा दूँ!’ अपने इस ट्वीट में अनुपम ने भाजपा के जाने—माने नेता संबित पात्रा को टैग किया था। ऐसा माना गया कि अनुपम खेर ने संबित पात्रा की तुलना सवा लाख से भिड़ने वाले एक से की। अनुपम खेर के इस ट्वीट पर सिख समुदाय के कुछ लोगों को आपत्ति हो गई। नेताओं से लेकर आम लोगों तक ने इस ट्वीट पर आपत्ति जताई।
सवा लाख से एक भिडा दूँ !:) @sambitswaraj
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 1, 2020
कांग्रेस सांसद ने जताई आपत्ति
कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा के लिए ‘गुरु गोविंद सिंह के पवित्र शब्दों’ का उपयोग करने के लिए अभिनेता अनुपम खेर की आलोचना की। बिट्टू ने कहा कि ‘यह सिखों की छवि को खराब करता है। यह सिख धर्म के मजबूत सिद्धांतों को कमजोर करने के लिए आरएसएस की बोली है। पीएम मोदी को तत्काल माफी मांगनी चाहिए और खेर और उनकी पत्नी को बीजेपी से बाहर कर देना चाहिए।’
How dare @AnupamPKher use sacred words of Guru Gobind Singh ji to describe the spokesperson of BJP. It spoils the martial image of Sikhs. It is a bid of RSS to dilute strong tenets of Sikhism. PM Modi should tender immediate apology and kick out Kher and his wife from bjp. pic.twitter.com/VGSt4v3gPa
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) July 2, 2020
विवाद बढ़ता देख अनुपम खेर ने गुरूवार को माफी (Apology) मांग ली। अपने पिछले ट्वीट के लिए माफी मांगते हुए अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘अपने पिछले एक ट्वीट में मैंने ग़लत लिखा था। उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। सही जज़्बात और शब्द। “सवा लाख से एक लड़ाऊ, तभी गोबिन्द सिंह नाम कहाँऊ!!”
अपने पिछले एक ट्वीट में मैंने ग़लत लिखा था।उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।सही जज़्बात और शब्द।
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 2, 2020
“सवा लाख से एक लड़ाऊ,
तभी गोबिन्द सिंह नाम कहाँऊ!!”🙏🙏
हालांकि अनुपम खेर ने केवल गलत शब्दों के लिए माफी मांगी है, संबित पात्रा के लिए ‘गुरु गोविंद सिंह के पवित्र शब्दों’ का उपयोग करने के लिए नहीं।