मनोरंजन मसाला
अनुपम खेर को भाई ने कर दिया ‘गंजा’, वायरल हो रहा है ये मजेदार वीडियो
Anupam Kher Viral Video: मशहूर ऐक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर के भाई उन्हें ‘गंजा’ करते हुए दिख रहे हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) में कोई भी घर से बाहर नहीं निकलना चाह रहा है। आम आदमी हो या फिल्मी सितारे, हर कोई हेयर कट (Haircut) जैसे घर पर हो सकने वाले काम या तो खुद कर रहा है या किसी परिवार वाले से करा रहा है। लॉकडाउन के दौरान सेलेब्रीटीज़ (Celebs) के ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें वे खुद अपने या अपने परिवार वालों के बाल काटते हुए दिखे। अब ऐसा ही एक वीडियो मशहूर ऐक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर के भाई उन्हें ‘गंजा’ (Bald) करते हुए दिख रहे हैं।
वैसे तो अनुपम खेर के सर से बालों की विदाई हुए जमाना हो गया है। लेकिन फिर भी उन्होंने ‘हेयर कट’ कराया है। जी हां, अनुपम खेर ने अपने सर के बाल कटाए हैं और वो भी अपने भाई राजू खेर से। दरअसल, अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर के भाई राजू खेर अनुपम के सर पर हेयर कट मशीन फेरते हुए नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो तो मजेदार है ही, साथ में अनुपम खेर ने जो कैप्शन दिया है वह भी कम मजेदार नहीं है। वीडियो के साथ अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘हम गंजे नहीं हैं, बस हम अपने बालों से ज्यादा लंबे हैं, यह सबसे तेज हेयर कट था।’ इस वीडियो में राजू खेर अनुपम के सर पर हेयर कट मशीन फेरते हैं। बाल कट जाने के बाद अनुपम खेर कहते हैं, ‘ये तो बहुत जल्दी हो गया।’
अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि राजू खेर भी एक अभिनेता हैं। हालांकि उन्हें अपने भाई अनुपम खेर जितनी प्रसिद्धी नहीं मिल सकी, लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।