मनोरंजन मसाला
Happy Father’s Day 2020: उर्वशी रौतेला ने पिता के लिए लिखी ये दिल को छू जाने वाली पोस्ट
Happy Father’s Day 2020: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक खास मैसेज शेयर किया है। यह मैसेज उन्होंने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के लिए लिखा है।

Happy Father’s Day 2020: रविवार यानी 21 जून को दो खास मौके हैं। एक है अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस (International Yoga Day) और दूसरा है फादर्स डे (Father,s Day)। इन दोनों खास दिनों के लिए बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) खास तैयारियां कर रहे हैं। बॉलीवुड ऐक्टर्स और ऐक्ट्रेसेज़ अपनी तैयारियों के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारियां शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक खास मैसेज शेयर किया है। यह मैसेज उन्होंने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के लिए लिखा है।
एक दिन पहले ही लिखी पोस्ट
वैसे तो फादर्स डे रविवार को है लेकिन उर्वशी रौतेला ने शनिवार को ही सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए एक प्यारी सी पोस्ट लिख दी। अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर उर्वशी ने लिखा, ‘फादर्स डे की अग्रिम शुभकामनाएं। मेरे पिता ने मुझे वो सबसे अच्छा तोहफा दिया है जो कोई किसी दूसरे को दे सकता है— उन्होंने मुझ पर भरोसा किया। एक लड़की का पिता उसके जीवन में पहला पुरूष होता है, और शायद सबसे ज्यादा प्रभावशाली।’
अपनी पोस्ट में उर्वशी रौतेला ने आगे लिखा, ‘ये बिल्कुल सच है कि मेरी मॉं ने मुझे मेरी ड्राइव दी लेकिन मेरे पापा ने मुझे मेरे सपने दिए। उनकी ही बदोलत मैं भविष्य देख पाई। एक पिता का दिल अभिभूत होता है। डैडीज़ गर्ल होना पूरे जीवन के लिए एक कवच मिलने जैसा होता है। मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि मुझे अपने पापा के बराबर का कभी कोई नहीं मिला, और मैंने कभी किसी से इतना प्यार नहीं किया।’
खूबसूरत तस्वीर भी की शेयर
उर्वशी रौतेला ने दिल को छू लेने वाली अपनी इस पोस्ट के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। अपनी इस तस्वीर में उर्वशी हमेशा की तरह ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर और अपने पापा के लिए लिखी गई पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उर्वशी के फैन्स इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
Happy Father’s Day 2020.