मनोरंजन मसाला
‘कलयुग’ की ऐक्ट्रेस अब दिखने लगी है ऐसी, पहचानना हुआ मुश्किल
फिल्म ‘Kalyug’ में लीड रोल करने वाली Actress Smilie Suri अब बिल्कुल भी पहले जैसी नहीं दिखती हैं। अब अगर आप उन्हें देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे।

मुंबई। 2005 में आई फ़िल्म ‘कलयुग’ (Kalyug) की ऐक्ट्रेस याद है आपको? अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं। फिल्म ‘कलयुग’ में लीड रोल करने वाली ऐक्ट्रेस (Actress) का नाम है स्माइली सूरी (Smilie Suri) । 15 साल पहले आई फिल्म में काफी खूबसूरत दिखने वाली स्माइली सूरी अब बिल्कुल भी पहले जैसी नहीं दिखती हैं। अब अगर आप उन्हें देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे।
फ़िल्म कलयुग (Kalyug) की बात करें तो ये फ़िल्म 2005 में आई थी। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार के रूप में सैफ अली खान के जीजा कुणाल खेमू ने अभिनय किया था। इसी फिल्म से कुणाल खेमू ने बॉलीवुड में बतौर लीड ऐक्टर अपना डेब्यू किया था। इसी फिल्म में कुणाल खेमूू के साथ अभिनेत्री स्माइली सूरी (Actress Smilie Suri) ने भी फिल्मों में कदम रखा था। यानी दोनों ही लीड ऐक्टर्स की यह पहली फिल्म थी।

बता दें कि स्माइली सूरी (Smilie Suri) मशहूर फ़िल्म मेकर मोहित सूरी की बहन हैं। फ़िल्म कलयुग के बाद स्माईली सूरी ने कुछ और फिल्मों में भी काम किया लेकिन उसके बाद वो अचानक से बॉलीवुड में दिखना बंद हो गई। खैर, इन सब बातों को पीछे छोड़ते हुए वर्तमान में आते हैं। हम अपने पाठकों को यह बताना चाहते हैं कि जो स्माइली सूरी 15 साल पहले बेहद आकर्षक और खूबसूरत दिखती थीं, अब वह बिल्कुल बदल चुकी हैं।

स्माईली सूरी कलयुग में जैसी दिखती थी अब बिल्कुल वैसी नहीं लगती। आप फोटोज में स्माईली सूरी को पोल डांस करते हुए देख सकते हैं। तो वहीं वह दूसरी फ़ोटो में भी बेहद ही दिलकश अंदाज में पोज़ बनाकर खड़ी हैं।