मनोरंजन मसाला
कटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ का फर्स्ट लुक आया सामने, देखिए यहां
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) का फर्स्ट लुक जारी किया है।

जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है वैसे-वैसे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। फिल्म स्टार्स भी अपने नए प्रोजेक्ट्स के काम में जुट गए हैं। मुंबई में शूटिंग की इजाजत मिलते ही बॉलीवुड फिल्मों का काम चल पड़ा है। ऐसे में बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी अपनी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) का फर्स्ट लुक जारी किया है।
ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी आएंगे नजर
इस फिल्म में कटरीना (Katrina Kaif) के साथ बॉलीवुड के दो युवा एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी नजर आएंगे। ये दोनों फिल्म के फर्स्ट लुक में भी दिखाई दे रहे हैं। कटरीना, ईशान और सिद्धांत इन तीनों ने ही अपनी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये तीनों स्टार्स इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगे और यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी। खबरों की मानें तो कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी इस फिल्म में भूत भगाते नजर आएंगे।
बता दें कि ये फिल्म एक सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म होगी। इसके डायरेक्टर गुरमीत सिंह हैं और जसविंदर बाथ और रवि शंकरन ने मिलकर इसकी कहानी लिखी है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट तले इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह पहला मौका होगा जब कटरीना किसी भूतिया फिल्म में काम करती नजर आएंगी।