ट्रेंडिंग तड़का
इस बच्चे को ढूंढ रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर लेखक, ढूंढने में करें मदद
बॉलीवुड के जाने—माने लेखक मनोज मुंतशिर ने नेपोटिज़्म पर कटाक्ष करते हुए एक बच्चे के डांस का वीडियो शेयर किया है। मनोज ने इस बच्चे को ढूंढने की भी अपील की है।

बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद ‘बॉलीवुड में नेपोटिज़्म’ (Nepotism in Bollywood) को लेकर माहौल गरम है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह इसी बात की चर्चा है। अब बॉलीवुड के मशहूर लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में एक बच्चे के डांस की वीडियो (Video) शेयर करते हुए मनोज ने नेपोटिज़्म (Nepotism) पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने डांस करने वाले बच्चे के टैलेंट की तारीफ करते हुए यूजर्स से उस बच्चे को ढूंढने की अपील भी की है।
मनोज मुंतशिर बॉलीवुड के जाने माने लेखक हैं। उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट किया। अपने उस ट्वीट में मनोज ने एक बच्चे की वीडियो (Video) शेयर की। वीडियो में वह बच्चा एक मिट्टी के घर के बाहर गोविंदा के गानों पर डांस करता हुआ दिख रहा है। बच्चे का डांस वाकई काबिले तारीफ है। मनोज (Manoj Muntashir) ने भी अपने ट्वीट में उस बच्चे के टैलेंट की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने नेपोटिज़्म (Nepotism) पर भी कटाक्ष किया है। ट्वीट में मनोज ने लिखा है, ‘ऐसा पगला देने वाला talent, #NEPOTISM के showrooms में नहीं, सिर्फ़ मिट्टी के घरों में मिलेगा। बढ़ाइए बबुआ की हिम्मत, पहुँचाइए जहां तक पहुँचा पाएँ।’
ऐसा पगला देने वाला talent, #NEPOTISM के showrooms में नहीं, सिर्फ़ मिट्टी के घरों में मिलेगा. बढ़ाइए बबुआ की हिम्मत, पहुँचाइए जहां तक पहुँचा पाएँ. pic.twitter.com/UUmFnMH2wK
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) June 26, 2020
वायरल हो गया वीडियो
बेहतरीन डांस करने वाले उस बच्चे के वीडियो को जैसे ही मनोज मुंतशिर ने ट्वीट किया वह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। मनोज की ट्वीट की हुई इस वीडियो को अभी तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। इसके अलावा मनोज (Manoj Muntashir) के ट्वीट को 25 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है और वीडियो को लगभग एक लाख लाइक्स मिल चुके हैं। अनुपम खेर सरीखे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी वीडियो को पसंद किया है। कुल मिलाकर वह अनजान बच्चा सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
बच्चे को ढूंढने की अपील
बच्चे के डांस की वीडियो ट्वीट करने के 20 मिनट बाद मनोज मुंतशिर ने एक और ट्वीट किया। अपने दूसरे ट्वीट में मनोज ने यूजर्स से उस बच्चे का पता लगाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि वह उस बच्चे को अच्छी ट्रेनिंग दिलाएंगे और उसका भविष्य संवारेंगे। मनोज ने ट्वीट किया, ‘पता लगाइए ये छोटे साहब कहाँ से हैं। मैं वादा करता हूँ कि इनको बढ़िया से बढ़िया ट्रेनिंग दिलाऊँगा, उन तमाम सुविधाओं के साथ जो अमीरों के बच्चों को मिलती हैं। इनका भविष्य मेरी ज़िम्मेदारी, और इनको ढूँढ निकालना, आपकी। लग जाइए काम पर।’
पता लगाइए ये छोटे साहब कहाँ से हैं. मैं वादा करता हूँ कि इनको बढ़िया से बढ़िया ट्रेनिंग दिलाऊँगा, उन तमाम सुविधाओं के साथ जो अमीरों के बच्चों को मिलती हैं. इनका भविष्य मेरी ज़िम्मेदारी, और इनको ढूँढ निकालना, आपकी. लग जाइए काम पर. https://t.co/eRqneFjnRw
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) June 26, 2020
कौन हैं मनोज मुंतशिर
सोशल मीडिया पर जितनी तारीफ बच्चे के डांस टैलेंट की हो रही है, उतनी ही लोग मनोज की इस दरियादिली की भी प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें कि मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) बॉलीवुड के सफल लेखकों में से एक हैं। उनके लिखे गाने ‘तेरी मिट्टी’ (Teri Mitti), ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’ (Phir Bhi TumKo Chahunga), ‘गलियां’ (Galliyan), ‘तेरे संग यारा’ (Tere Sang Yara), ‘देखते देखते’ (Dekhte Dekhte), ‘वजह तुम हो’ (Wajah Tum Ho), ‘रश्के क़मर’ (Rashke Qamar) और ‘कैसे हुआ’ (Kaise Hua) लोगों को खूब पसंद आए। इसके अलावा उन्होंने ‘बाहुबली 1 व 2’ (Bahubali), ‘रूस्तम’ (Rustom) और ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni: The Untold Story) जैसी फिल्मों में भी अपने लेखन का लोहा मनवाया है।
Trolling Trends भी आपसे अपील करता है कि इस मनोज मुंतशिर ने जिस बच्चे का वीडियो ट्वीट किया है उस बच्चे को ढूंढने में मदद करें। यदि आप इस बच्चे को जानते हैं तो इसकी जानकारी मनोज मुंतशिर के ट्वीट पर कमेंट करके या यहां इस ख़बर के नीचे कमेंट करके दे सकते हैं।