मनोरंजन मसाला
तेलुगू फिल्मों में धूम मचाने को तैयार मेरठ की अर्चना गौतम
यूपी के मेरठ (Meerut, UP) की रहने वाली अर्चना गौतम (Archana Gautam) जल्द ही साउथ की फिल्मों (South Movies) में अपनी अदाकारी और खूबसूरती के जलवे बिखेरती नज़र आएंगी।

तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia Aka Tamannaah), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और चार्मी कौर (Charmy Kaur)… ये कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने उत्तर भारतीय (North Indian) होने के बावजूद दक्षिण भारतीय फिल्मों (South Indian Films) में सफलता के झंडे गाड़े हैं। इस फेहरिस्त में अब एक और नाम जुड़ने वाला है और वो नाम है ‘अर्चना गौतम’ (Archana Gautam) का। यूपी के मेरठ (Meerut, UP) की रहने वाली अर्चना गौतम (Archana Gautam) जल्द ही साउथ की फिल्मों (South Movies) में अपनी अदाकारी और खूबसूरती के जलवे बिखेरती नज़र आएंगी।
एक्ट्रेस और मॉडल अर्चना गौतम (Actress and model Archana Gautam) जल्द ही तेलुगू फिल्म ‘आईपीएल’ (Telugu film IPL) में नज़र आने वाली हैं। इन दिनों वह इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। आईपीएल (IPL) अर्चना गौतम की पहली तेलुगू फिल्म (Telugu Film) होगी। इस फिल्म को लेकर अर्चना गौतम (Archana Gautam) अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कर रही हैं। बकौल अर्चना वह इस फिल्म की शूटिंग को काफी एन्जॉय कर रही हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut Uttar Pradesh) की रहने वाली अर्चना गौतम (Archana Gautam) पिछले कई सालों से मॉडलिंग और ऐक्टिंग के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अर्चना ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘हसीना पारकर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। साथ ही उन्होंने ‘बुद्धा’, ‘सीआईडी’, ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘कबूल है’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। इसके अलावा कुछ हिंदी और पंजाबी म्यूजिक ऐलबम्स में भी अर्चना काम कर चुकी हैं।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt Apps पर भी हमें Follow करें।