मनोरंजन मसाला
YouTube पर छाया जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘मेरी आशिक़ी’, अब तक 3.8 करोड़ लोगों ने देखा
जुबिन नौटियाल का नया गाना “मेरी आशिक़ी” काफी ट्रेंड कर रहा है। Youtube पर अब तक इस गाने को 3.8 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देख लिया है।

सिंगिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जुबिन नौटियाल आज किसी परिचय के मोहताज नही है। उन्होनें अपनी दिलकश आवाज़ से लाखों लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बना ली है। इनके गाने रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाते हैं। आज कल उनका एक गाना “मेरी आशिक़ी” YouTube पर काफी ट्रेंड कर रहा है। एक हफ़्ते पहले रिलीज़ हुआ ये गाना टॉप ट्रेंड में आ गया है। YouTube पर अब तक इस गाने को 3.8 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देख लिया है।
मेरी आशिक़ी एक रोमांटिक गाना है। गाने को अपनी दिलकश आवाज़ देने के साथ-साथ जुबिन ने इस गाने में ख़ुद परफॉर्म भी किया है। गाने में एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन भी हैं जो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि रिलीज होने के महज़ 6 घंटो के भीतर YouTube पर इस गाने को 5 लाख से ज़्यादा लोगों ने देख लिया था।
इस गाने की शूटिंग नॉर्थ ईस्ट के राज्य मेघालय के एक छोटे से शहर दाऊकी में हुई है। गाने की लोकेशन फैंस को बहुत पसंद आ रही है। गाने को भूषण कुमार के T-Series बैनर के तले रिलीज़ किया गया है।
बता दें कि ये गाना 28 साल पहले आई एक फ़िल्म “सपने साजन के” का है जिसे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू और अल्का याग्निक ने गाया था। अब एक बार फिर से जुबिन ने इस गाने को अपनी आवाज़ में रीक्रिएट किया है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
जुबिन नौटियाल बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों जैसे बजरंगी भाईजान, बरखा, सोनाली केबल, स्ट्रीट डांसर 3d और क़ाबिल में अपनी आवाज़ दे चुके हैं। इससे पहले जुबिन का फ़िल्म मरजवां का सुपरहिट Song “तुम ही आना” और फ़िल्म कबीर सिंह का गाना “तुझे कितना चाहने लगे हम” लोगों ने बहुत पसंद किया था।