मनोरंजन मसाला
नेपाल के पूर्व शाही परिवार पर छाया टिकटॉक का खुमार, वायरल हुआ वीडियो
टिकटॉक का क्रेज़ नेपाल के पूर्व शाही परिवार तक भी पहुंच गया है। नेपाल की पूर्व राजकुमारी हिमानी शाह और उनकी बेटियों का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

आजकल लोगों में टिकटॉक का क्रेज़ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अपने टैलेंट को दिखाने के लिए लोग टिकटॉक को ज़रिया बना रहे हैं। छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करके फेमस हो रहे हैं। ऐसे में टिकटॉक का क्रेज़ नेपाल के पूर्व शाही परिवार तक भी पहुंच गया है।
नेपाल की पूर्व राजकुमारी हिमानी शाह और उनकी दो बेटियों का एक डांस वीडियो इन दिनों TikTok पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 43 साल की हिमानी ब्लैक ड्रेस पहने हुए अपनी दोनों बेटियों पूर्णिका और कृतिका के साथ एक नेपाली गाने “गुरूस को फेड मुनी” पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में हिमानी बेटियों के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। अपलोड करने के कुछ ही घंटों बाद ये वीडियो नेपालियों के बीच काफी वायरल हो गया। यह संभवत: पहली बार है जब किसी शाही परिवार की तीन महिलाओं ने टिकटॉक पर वीडियो बनाई है।
@purnikarlds We got it from our momma!! @kriii_shah we honestly have an amazing mother. 🌺❤️
♬ original sound – purnika_shah
बता दें कि भारत मे जन्मी हिमानी शाह नेपाली राजगद्दी के तत्कालीन उत्तराधिकारी पूर्व युवराज पारस की पत्नी हैं। हिमानी पहली बार टिकटॉक पर सामने आई हैं। उनकी बेटी पूर्णिका ने कुछ ही समय पहले टिकटॉक पर अकॉउंट बनाया है।
इस वीडियो को पूर्णिका ने सोमवार को Tiktok पर पोस्ट किया था। वीडियो अपलोड करते हुए पूर्णिका ने लिखा था कि “हमें यह हमारी मां से मिला है। पूरी ईमानदारी से हम कह रहे हैं हमारी मां ख़ास हैं।” इस समय नेपाल में मौजूद पूर्व युवराज पारस शाह ने भी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है “माई फैमिली”..
पूर्णिका के इस वीडियो को अब तक 35 हज़ार से ज़्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। वहीं क़रीब 2000 लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हिमानी शाह इस समय लॉकडाउन के चलते थाईलैंड में फंसी हुई हैं। वो अपनी दोनों बेटियों से मिलने वहां गईं थीं। उनकी दोनों बेटियां थाईलैंड में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।