ट्रोल तमाशा
इस फिल्म को लेकर हुए जबरदस्त विरोध के बाद Netflix को मांगनी पड़ी माफी
सबसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्मस् (OTT Platform) में से एक नेटफ्लिक्स (Netflix) को एक फिल्म के चलते काफी विरोध झेलना पड़ा है।

सबसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्मस् (OTT Platform) में से एक नेटफ्लिक्स (Netflix) को एक फिल्म के चलते काफी विरोध झेलना पड़ा है। लोगों के जबरदस्त विरोध के बाद नेटफ्लिक्स (Netflix) की ओर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी गई है। दरअसल, नेटफ्लिक्स का विरोध एक फ्रांसीसी फिल्म ‘क्यूटीज़’ (Cuties) के कारण हो रहा है। आरोप है कि इस फिल्म के प्रचार के दौरान पोस्टर्स में छोटी बच्चियों को गलत तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म ‘क्यूटीज़’ (Cuties) एक 11 साल की लड़की की कहानी है, जो अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक डांस ग्रुप में शामिल हो जाती है। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर यह फिल्म 9 सितंबर से उपलब्ध होगी। इसके प्रचार के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन कैंपेन में प्रयोग किये गए पोस्टर्स पर लोगों को आपत्ति है।
I just found a trailer for the movie "Cuties" on Netflix and the blatant sexualization of young girls is DISGUSTING. No one wants to see their child dressed and posed like this. WHY IS NO ONE IS TALKING ABOUT THIS? #cuties @netflix pic.twitter.com/a4rWey3cuj
— BP ENT (@ayyverty) August 19, 2020
सोशल मीडिया पर लोग इन पोस्टर्स की खूब आलोचना कर रहे हैं। फिल्म ‘क्यूटीज़’ (Cuties) और नेटफ्लिक्स का सोशल मीडिया पर जोरदार विरोध हो रहा है। इतना ही नहीं, चेंज डॉट ओआरजी पर इसके खिलाफ एक याचिका भी शुरू की गई जिसपर हजारों लोगों ने हस्ताक्षर किए। लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए नेटफ्लिक्स (Netflix) ने गुरुवार को एक माफीनामा जारी किया और सम्बंधित पोस्टर्स के लिए माफी मांगी।
We're deeply sorry for the inappropriate artwork that we used for Mignonnes/Cuties. It was not OK, nor was it representative of this French film which won an award at Sundance. We’ve now updated the pictures and description.
— Netflix (@netflix) August 20, 2020
बता दें कि फिल्म ‘क्यूटीज़’ (Cuties) का असली नाम Mignonnes है। फिल्म Mignonnes को इसी साल सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था, जहां इसे निर्देशन के लिए ज्यूरी अवॉर्ड से नवाज़ा गया था।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt Apps पर भी हमें Follow करें।