YouTube पर तहलका मचा रहा है ये गाना, सिर्फ 24 घंटों में ही मिले एक करोड़ से ज्यादा Views
Bambiha Bole Punjabi Song: यूट्यूब पर एक पंजाबी गाने ने धूम मचा दी है। इस गाने को रिलीज हुए लगभग 24 घंटों का समय गुज़रा है लेकिन यह गाना एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
-
LIVE: PM Modi flags off 8 trains connecting Statue of Unity
-
LIVE: देखिए, लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन
-
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने PPE किट पहनकर एयरपोर्ट पर किया डांस, वायरल हुआ video
-
रिलीज हुआ ‘Breathe – Into The Shadows’ का Trailer, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
यूट्यूब (YouTube) पर एक पंजाबी गाने (Punjabi Song) ने धूम मचा दी है। इस गाने को रिलीज हुए लगभग 24 घंटों का समय गुज़रा है लेकिन यह गाना एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस नए पंजाबी गाने (New Punjabi Song) का नाम ‘Bambiha Bole’ है। आलम यह है कि यह पंजाबी गाना यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
पंजाबी गाना Bambiha Bole लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने को प्रसिद्ध पंजाबी फनकार Sidhu Moose Wala और Amrit Maan ने लिखा है। इन्हीं दोनों ने गाने के वीडियो में परफॉर्म भी किया है और गाया भी है। गाने को Amrit Maan ने compose किया है। इसके अलावा गाने में music दिया है Ikky (Ikwinder Singh) ने। गाने को Sidhu Moose Wala के यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया गया है।