मनोरंजन मसाला
पायल रोहतगी ने खोले बड़े राज, कई मशहूर हस्तियों पर लगाए गंभीर आरोप
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बॉलीवुड के कई राज खोल दिए हैं। उन्होंने कुछ मशहूर हस्तियों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

मुंबई। ऐक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब पायल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बॉलीवुड के कई राज खोल दिए हैं। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियों पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पायल ने एक ही पोस्ट में काम के पैसे न मिलने, नए कलाकारों से पैसे ऐंठने और कास्टिंग काउच जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात लिखी है।
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बॉलीवुड कैसे काम करता है??? देखिए बॉलीवुड या फिर Tv industry में नए actors को payment नहीं दी जाती और अगर मिलती भी है तो काफ़ी देर और भीख के बाद। मेरा personal experience है कि मेरे से काफ़ी काम करवाया गया यह कहकर कि आप इस project से काफ़ी प्रसिद हो जाएँगे तो कम पैसों में कर लो। #UgliaurPagli फ़िल्म में बहुत कम पैसे दिए और role भी बाद में काट दिया। #HeyBaby फ़िल्म में भी FREE में काम करवाया यह कहकर की role अच्छा है और आगे और काम करेंगे। सब झूट था।’
पायल रोहतगी की इंस्टाग्राम पोस्ट
आगे अपनी पोस्ट में पायल लिखती हैं, ‘Casting directors जैसे #ShanooSharma पैसे लेते हैं उभरते हुए कलाकारों को मिलने के लिए। उसने मुझसे लिए और कभी audition पर भी नहीं बुलाया। इनकी best friend #Niharikakhan को दोस्ती कुछ ज़्यादा थी #AmitSadh करके Sushant के coactor के साथ। तो बॉलीवुड में casting couch सिर्फ़ महिला पर नहीं पुरुषों पर भी होता होगा यह हम कह सकते हैं।’
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में पायल ने न्यू कमर्स से अपील करते हुए लिखा है, ‘outsiders से दरखास्त है कि शाम को meetings मत करिए और सिर्फ़ audition पर ध्यान दें और बाक़ी भगवान पर छोड़ दें। पैसों का savings रखें मुंबई जैसे शहर में गुज़ारा करने के लिए और अपने परिवार के सम्पर्क में रहिए। बुरी आदतों से दूर रहिए और सिर्फ़ मेहनत पर ध्यान दें।’
आगे सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत का जिक्र करते हुए पायल ने लिखा है कि ‘सुशांत की मौत से discourage मत होईए। उनकी manager #DishaSalian के परिवार का बयान मुझे अजीब लगा कि आपकी जवान बेटी गुज़र गयी और आप सच नहीं जानना चाहते??? सच परेशान होगा मगर पराजित नहीं। सभी लोग आवाज़ बुलंद रखें और CBI जांच की माँग जारी रखें।’
बता दें कि हाल ही में पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया था। इसके बाद से पायल इंस्टाग्राम पर ही ऐक्टिव हैं। वह अपने विचार और बातें इंस्टाग्राम पर ही वीडियो और पोस्ट के माध्यम से साझा कर रही हैं।