मनोरंजन मसाला
पायल रोहतगी का Twitter अकाउंट हुआ सस्पेंड, फैन्स ने ट्रेंड करा दिया #BringBackPayal
ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। इस बात की जानकारी खुद पायल ने एक वीडियो शेयर करके दी है।

Payal Rohatgi’s Twitter account suspended: जानी-मानी ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। इस बात की जानकारी खुद पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके दी है। वीडियो में पायल ने अपने फैन्स से सपोर्ट की अपील की है। पायल के फैन्स भी तुरंत ऐक्टिव हो गए और कुछ ही देर में ट्विटर पर #BringBackPayal ट्रेंड करने लगा।
मशहूर टीवी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) बुधवार को सस्पेंड हो गया। इससे नाराज पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में पायल ने बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। साथ ही पायल ने यह भी आरोप लगाया है कि ट्विटर की ओर से उन्हें अकाउंट सस्पेंड करने के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है।
इस वीडियो में पायल ने कहा है, ‘अभी अभी मुझे पता चला है कि मेरा ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, कोई वजह नहीं बताई गई है, न ही कोई ईमेल मुझे भेजा गया है। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे वजह क्या है, मेरा अकाउंट उन्होंने क्यों डिलीट किया। न मैं किसी को गाली देती हूं, न किसी के साथ गलत शब्दों का प्रयोग करती हूं। मैं यकीनन फैक्ट्स को शेयर करने का प्रयास करती हूं, लेकिन लिबरल्स और ट्विटर को कंट्रोल करने वाले कुछ ‘अतिवादियों’ द्वारा मेरे इस प्रयास को गलत तरीके से प्रॉजेक्ट करने की कोशिश की जा रही है।’
Payal Rohatgi’s Twitter account suspended.
फैन्स से अपील
इसके अलावा पायल ने अपने फैन्स से अपील की, ‘आप सब ट्विटर इंडिया से पता कीजिए कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ और मेरे अकाउंट को वापस लाने के लिए ट्विटर से अपनी मांग रखिए, वर्ना मैं आप लोगों से बात नहीं कर पाऊंगी।’ पायल की इस अपील के बाद ही ट्विटर पर #BringBackPayal ट्रेंड करने लगा। बता दें कि पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट इससे पहले भी सस्पेंड हो चुका है। हालांकि, बाद में उसे वापस ऐक्टिव कर दिया गया था।