मनोरंजन मसाला
सुशांत की मौत का एक महीना: सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती ने लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट
शायद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सदमे से अभी तक उबर नहीं पाई हैं। अब रिया ने सुशांत को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की है।

मुंबई। Rhea Chakraborty post emotional message for late Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के टैलेंटेड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए एक महीना हो गया है। सुशांत की लाश 14 जून को उनके घर में पंखे से लटकी मिली थी। कुछ लोग इसे आत्महत्या मानते हैं तो कुछ को ये मर्डर लगता है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही सुशांत की मौत का राज सबके सामने होगा। बहरहाल, सुशांत की मौत से उनके करीबी लोगों को गहरा सदमा लगा है। शायद सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी इस सदमे से अभी तक उबर नहीं पाई हैं। अब रिया ने सुशांत को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की है।
रिया ने लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीना पूरा होने पर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट के साथ रिया ने अपनी और सुशांत की दो पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं।
अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में रिया ने लिखा है कि “अभी भी अपने इमोशन्स से जूझ रही हूं। मेरे दिल में कभी न भर पाने वाला एक खालीपन है। तुम ही थे जिसने मुझे प्यार, उस की ताकत पर विश्वास दिलाया। तुमने मुझे सिखाया कि कैसे एक सरल सा मैथ्स का फॉर्मूला जीवन के अर्थ को समझा सकता है और मैं तुमसे वादा करती हूं कि मुझे तुमसे ही हर दिन सीखते रहना है।”
आगे रिया लिखती हैं, “मुझे पता है कि तुम अब और अधिक शांति वाली जगह में हो। चांद, तारे, आकाशगंगाएं खुली बांहों के साथ तुम जैसे सबसे बड़े फिजिसिस्ट का स्वागत करेंगे। संवेदना और खुशियों से भरे आकाश में अब तुम एक चमकते सितारे हो। मैं अपने शूटिंग स्टार का इंतजार करूंगी, जो तुम्हें मुझ तक वापस लाने की मेरी दुआ को कुबूल कर सके।”
रिया ने आगे लिखा है, “दुनिया ने हैरत भरी निगाहों से देखा है तुम सबसे अच्छे इंसान थे। मेरे शब्द हमारे प्यार को बता पाने के काबिल नहीं हैं। और मुझे लगता है कि तुम सच में इसका मतलब जानते थे जब तुमने कहा था कि यह हम दोनों से परे है। तुम खुले दिल से सबको पसंद करते थे, और अब तुमने मुझे दिखा दिया है कि हमारा प्यार वास्तव में सच में बढ़ता ही जा रहा है।”
सुशांत सिंह राजपूत के लिए रिया ने लिखा है कि “शांति से रहो सुशी। तुम्हें खोए हुए 30 दिन बीत गए, लेकिन प्यार करने काे एक पूरा जीवन बाकी है… हमेशा मुझसे जुड़े रहना। अनंत की ओर, और उसके बाद भी।”
Rhea Chakraborty post emotional message for late Sushant Singh Rajput.
बता दें कि रिया ने अपनी व्हाट्सऐप डीपी भी चेंज कर दी है। वहां भी उन्होंने अपनी और सुशांत की एक पुरानी अनदेखी तस्वीर लगाई है। गौरतलब है कि सुशांत की मौत के मामले में पुलिस ने हाल ही में रिया से लगातार 11 घंटों तक पूछताछ की थी।