ट्रोल तमाशा
Sadak 2 Trailer: दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो बना ‘सड़क 2’ का ट्रेलर, 10 दिन में मिले इतने Dislike
‘सड़क 2’ का ट्रेलर (Sadak 2 Trailer) दुनिया में सबसे ज़्यादा नफ़रत पाने वाला ट्रेलर बन गया है। यानी यह सबसे ज्यादा नापसंद (Dislike) किया जाने वाला वीडियो बन गया है।
Sadak 2 Trailer: निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनकी बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फ़िल्म ‘सड़क 2’ शुक्रवार यानि 28 अगस्त को रिलीज होगी। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से गुस्साए लोगों ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है। ‘सड़क 2’ का ट्रेलर (Sadak 2 Trailer) दुनिया में सबसे ज़्यादा नफ़रत पाने वाला ट्रेलर बन गया है। यानी यह सबसे ज्यादा नापसंद (Dislike) किया जाने वाला वीडियो बन गया है। इस ट्रेलर के ख़िलाफ़ नफ़रत ने कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पहले तो ये ट्रेलर पूरे देश में यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो बना। हालात अब यहां तक पहुंच गए हैं कि यह दुनिया भर में सबसे ज़्यादा डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो बन गया है।
दरअसल संख्या के लिहाज से देखें तो दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले वीडियोज़ की लिस्ट में ‘सड़क 2’ का ट्रेलर (Sadak 2 Trailer) अभी दूसरे नंबर पर है। इसे YouTube पर 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग डिसलाइक कर चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा डिसलाइक पाने वाले वीडियोज़ में पहले नंबर पर 1 करोड़ 82 लाख डिसलाइक के साथ ख़ुद YouTube द्वारा पोस्ट किया गया ‘2018 रिवाइंड’ (2018 Rewind) वीडियो है।

संख्या के हिसाब से सड़क 2 का ट्रेलर (Sadak 2 Trailer) भले ही दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा dislike किया जाने वाला वीडियो है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि Youtube पर मिली कुल प्रतिक्रियाओं यानि likes और dislikes दोनों को मिलाकर देखें तो 95 प्रतिशत लोगों ने ट्रेलर के वीडियो को डिसलाइक किया है। इसके चलते Youtube पर प्रतिशत के लिहाज से डिसलाइक पाने के मामले में ‘सड़क 2’ का ट्रेलर (Sadak 2 Trailer) दुनिया में सबसे ज़्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो बन गया है।
बता दें कि फिल्म ‘सड़क 2’ 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (OTT Platform Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) लीड रोल में हैं। ‘सड़क 2’ साल 1991 में आई पूजा भट्ट और संजय दत्त की फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है। इस फिल्म के जरिए महेश भट्ट दो दशक के लंबे अंतराल के बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं।
इतना नापसंद क्यों किया जा रहा है Sadak 2 Trailer?
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनकी गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ महेश भट्ट की कुछ पिक्चर्स सोशल मीडिया में वायरल हुई तो महेश भट्ट सुर्खियों में आ गए और सवाल उठने लगे कि महेश भट्ट और रिया का रिश्ता क्या है। इसके बाद महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट की भी तसवीरें सामने आई। महेश भट्ट को मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए बुला चुकी है जिसमे उन्होंने बताया था कि सुशांत के साथ उनकी कुछ मुलाकातें हुई थी। फिर महेश भट्ट के भाई फ़िल्म निर्माता मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) का एक अजीब सा बयान सामने आता है जिसमे मुकेश भट्ट कहते हैं कि उन्हें तो पहले से सुशांत की दिमाग़ी हालत देखकर अंदाज़ा हो गया था कि कुछ गड़बड़ होने वाली है।
फ़िल्म ‘सड़क 2’ में नेपोटिज़्म (Nepotism) भी साफ तौर पर देखा जा सकता है क्योंकि फ़िल्म की पूरी कास्ट नेपोटिज़्म (Nepotism) पर ही आधारित है। शायद यही वज़ह है कि जैसे ही 12 अगस्त को सड़क 2 का ट्रेलर (Sadak 2 Trailer) लॉन्च हुआ तो लोगों के गुस्से में और उबाल आ गया और इस ट्रेलर (Sadak 2 Trailer) को Youtube पर Dislike करने की बाकायदा एक मुहिम शुरू हो गई जो 10 दिन बीतने के बाद भी थमती नहीं दिख रही है।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt Apps पर भी हमें Follow करें।