मनोरंजन मसाला
फैन ने कहा- सोनू सूद कहीं से भी चुनाव जीत जाएंगे, मिला दिल जीत लेने वाला जवाब
सोनू सूद (Sonu Sood) की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सोनू के फैन्स कह रहे हैं कि सोनू सूद देश में कहीं से भी चुनाव लड़ें तो उनकी जीत निश्चित है।

कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौर में अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) हज़ारों लोगों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं और वह खुले दिल से लोगों की सेवा कर रहे हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) की दरियादिली के चलते लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लगातार लोगों की मदद कर रहे सोनू सूद (Sonu Sood) की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सोनू के फैन्स कह रहे हैं कि सोनू सूद (Sonu Sood) देश में कहीं से भी चुनाव लड़ें तो उनकी जीत निश्चित है।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सोनू सूद (Sonu Sood) के एक फैन ने लिखा, ‘सोनू सूद जी देश के किसी भी कोने से और किसी भी पार्टी से या इंडिपेंडेंट भी चुनाव जीत जाएंगे।’ इस पर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ऐसा जवाब दिया जिसने सबका दिल जीत लिया। इस ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने लिखा, ‘चुनाव तो दुनिया जीतती है। मैं दिल जीतने निकला हूँ।’
चुनाव तो दुनिया जीतती है।
— sonu sood (@SonuSood) August 10, 2020
मैं दिल जीतने निकला हूँ दोस्त 🙏 https://t.co/vcHhxX4TVx
बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) ने देश के अलग अलग राज्यों में फंसे हज़ारों लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद की है। साथ ही लोगों को राशन एवं अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया है। इसके अलावा विदेश में फंसे भारतीयों की भी वतन वापसी कराकर उन्हें घरों तक पहुंचाया है। सोनू सूद (Sonu Sood) द्वारा किसी की मदद किये जाने की खबरें रोजाना आप तक भी पहुंचती ही होंगी। ऐसे में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt Apps पर भी हमें Follow करें।