ट्रेंडिंग तड़का
JEE-NEET 2020: अगर स्थगित नहीं हुई परीक्षाएं तो छात्रों की ऐसे मदद करेंगे सोनू सूद
सरकार ने ये (JEE-NEET Mains) परीक्षाएं स्थगित करने से साफ मना कर दिया है तो सोनू सूद (Sonu Sood) ने इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की इस तरीके से मदद करने की ठानी है।

देश में एक सितंबर से जेईई और नीट की परीक्षाएं (JEE-NEET Mains Exam 2020) होनी हैं। हालांकि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार से इन परीक्षाओं को स्थगित करने (Postpone JEE-NEET 2020) की भी लगातार अपील की जा रही है। लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि JEE-NEET परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने छात्रों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा है ‘अगर JEE-NEET की परीक्षाएं स्थगित नहीं हुईं तो…’ इतना लिखने के साथ सोनू ने एक तस्वीर शेयर की है जिसपर लिखा है, ‘जो छात्र नीट जेईई 2020 की परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं – मैं आपके साथ खड़ा हूं। अगर आप कहीं फंस जाएं तो मुझे सूचित करें। मैं आपको परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करूंगा। संसाधनों के कारण किसी की परीक्षा नहीं छूटनी चाहिए।’
“ I N C A S E “ #JEE_NEET doesn’t get
— sonu sood (@SonuSood) August 28, 2020
postponed. pic.twitter.com/D2iYzt4wf4
बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) ने लॉकडाउन के दौरान काफी लोगों की मदद की है। जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित (Postpone JEE-NEET Mains Exam 2020) करने की मांग करने वालों में सोनू सूद (Sonu Sood) भी शामिल हैं। अब जब सरकार ने ये (JEE-NEET Mains) परीक्षाएं स्थगित करने से साफ मना कर दिया है तो सोनू सूद (Sonu Sood) ने इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की इस तरीके से मदद करने की ठानी है।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt Apps पर भी हमें Follow करें।