मनोरंजन मसाला
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ की रिलीज़ डेट हुई तय, यहां होगी रिलीज़
फ़िल्म को मई में रिलीज़ किया जाना था लेकिन लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों के बंद होने से फ़िल्म की रिलीज़ डेट को टाल दिया गया था।

Sushant Singh Rajput last movie: बॉलीवुड के मशहूर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) अब सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। फ़िल्म को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा। फ़िल्म की रिलीज़ डेट 24 जुलाई रखी गई है। गौरतलब है कि यह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म है।
मई में रिलीज होनी थी फिल्म
बता दें कि फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) को इसी साल मई महीने में बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाना था लेकिन देशभर में लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों के बंद होने से फ़िल्म की रिलीज़ डेट को टाल दिया गया। इसीलिए अब फ़िल्म को तीसरे पर्दे यानि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज़ किया जाएगा।

फ़िल्म को जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है। वहीं फ़िल्म का प्रोडक्शन Fox Star Studio की तरफ से किया गया है। फ़िल्म में सुशांत (Sushant Singh Rajput) के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी नज़र आने वाली है। फ़िल्म का संगीत (Music) ए.आर. रहमान ने दिया है। और इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। ये फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म ‘द-फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की रीमेक है। इस फ़िल्म में सैफ़ अली खान भी एक छोटी सी भूमिका में नज़र आएंगे।
‘दिल बेचारा’ की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा कि ‘सुशांत सिंह राजपूत महज़ एक डायरेक्टर के तौर पर मेरी डेब्यू फ़िल्म के हीरो नही थे बल्कि वो एक ऐसे दोस्त थे जो हर मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहते थे। हम दोनों फ़िल्म काई पो चे से लेकर दिल बेचारा तक बेहद क़रीबी दोस्त रहे। उन्होंने मुझसे वायदा किया था कि वे मेरी डेब्यू फ़िल्म में ज़रूर काम करेंगे। हमने साथ मिलकर कई प्लान बनाए थे, कई सपने साथ देखे थे, मगर मैंने कभी नही सोचा था कि इस फ़िल्म की रिलीज़ के वक़्त इस तरह से मैं अकेला रह जाऊंगा।’
बता दें कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी है।
Sushant Singh Rajput last movie.