मनोरंजन मसाला
रिलीज से पहले ही ट्रेंड हुआ #DilBecharaTrailer, काफी Exited हैं सुशांत के फैन्स
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज़ होगी।

मुंबई। बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से उनके फैन्स काफी दुखी हैं। सुशांत की मौत के बाद जब ये खबर आई कि उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) रिलीज होने वाली है तो, फैन्स को थोड़ी राहत मिली। उन्हें लगा कि कम से कम वे आखिरी बार स्क्रीन पर सुशांत को देख पाएंगे। सोमवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना है। लेकिन सुशांत के फैन्स इसके लिए इतने उत्साहित हैं कि ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही उन्होंने ट्विटर पर #DilBecharaTrailer हैशटैग ट्रेंड करा दिया।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज़ होगी। फ़िल्म की रिलीज़ डेट 24 जुलाई रखी गई है। वहीं 6 जुलाई (सोमवार) को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। गौरतलब है कि यह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म है।
मई में रिलीज होनी थी फिल्म
बता दें कि फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ को इसी साल मई महीने में बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाना था लेकिन देशभर में लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों के बंद होने से फ़िल्म की रिलीज़ डेट को टाल दिया गया। इसीलिए अब फ़िल्म को तीसरे पर्दे यानि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा।
फ़िल्म को जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है। वहीं फ़िल्म का प्रोडक्शन Fox Star Studio की तरफ से किया गया है। फ़िल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी नज़र आने वाली है। फ़िल्म का संगीत (Music) ए.आर. रहमान ने दिया है। और इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। ये फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म ‘द-फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की रीमेक है। इस फ़िल्म में सैफ़ अली खान भी एक छोटी सी भूमिका में नज़र आएंगे।