मनोरंजन मसाला
सुशांत सिंह राजपूत का ग़ज़ल वाला वीडियो हुआ वायरल, जमकर हो रही तारीफ़
सुशांत के ग़ज़ल वाले इस Throwback वीडियो को अब तक एक लाख 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से पूरा देश स्तब्ध और दुखी है। 14 जून को सुशांत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। वो 34 साल के थे। सुशांत मायानगरी के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे। सोशल मीडिया पर लोग उनकी मौत पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोग सुशांत को याद करते हुए उनके थ्रोबेक (Throwback) वीडिओज़ भी जमकर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना (थ्रोबैक) वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुशांत ग़ज़ल गाते हुए दिख रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो
बता दें कि सुशांत (Sushant Singh Rajput) के इस वीडियो को वूम्पला (Voompla) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। सुशांत के ग़ज़ल वाले इस थ्रोबेक वीडियो (Throwback Video) को अब तक एक लाख 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सुशांत के फैंस उनके इस टैलेंट की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और तेज़ी से शेयर भी कर रहे हैं।
सुशांत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था लेकिन उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली। इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था। वे फिल्म ‘काय पो छे’ में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी। उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राब्ता’, ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था। सुशांत की आखिरी फ़िल्म ‘ड्राइव’ थी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।