मनोरंजन मसाला
लॉकडाउन में रातों रात स्टार बन गया ये शख्श, ऋतिक और प्रभु देवा ने भी की तारीफ
पिछले कुछ दिनों से टिक टॉक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अरमान राठौड़ का नाम ट्रेंड कर रहा है। अरमान राठौड़ के पास डांसिंग का एक ऐसा हुनर है जिसके चलते वो रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं।

By – कुबेर शर्मा:
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान न जाने कितने लोगों को अपने रोजगार गंवाने पड़े हैं। लेकिन एक शख्श ऐसा भी है जो इसी लॉकडाउन में रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गया है। इस शख्श का नाम है अरमान राठौड़ (TikTok Star Arman Rathod)। पिछले कुछ दिनों से टिक टॉक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अरमान राठौड़ (Arman Rathod) का नाम ट्रेंड कर रहा है। अरमान राठौड़ (Arman Rathod) के पास डांसिंग का एक ऐसा हुनर है जिसके चलते वो रातों रात इंटरनेट सेंसेशन (Internet Sensation) बन गए हैं।
ऐसे बने टिक टॉक स्टार
बॉलीवुड के गानों पर अपने दिलकश मूव्स दिखाने वाले अरमान राठौड़ को डांस का बहुत शौक था इसलिए वो शुरुआत में शौक के तौर पर अपने डांस वीडियो टिकटॉक पर शेयर करने लगे। देखते ही देखते टिक-टॉक पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी और अरमान टिक-टॉक स्टार बन गए। आज उनके वीडियो टिक-टॉक पर छाए हुए हैं। हर कोई उनके डांस का दीवाना बन रहा है। उनकी वीडिओज़ पर हज़ारो लाखों लाइक्स हैं।
दोस्तों के कहने पर बनाए डांस वीडियोज़
अरमान राठौड़ बताते हैं कि जब उन्होंने टिक-टॉक पर वीडियो बनाने शुरु किए थे तब उनकी ज़्यादा दिलचस्पी नही थी। पहले उन्होंने एक्टिंग के वीडियो बनाए लेकिन एक दो महीने बाद बनाने बन्द कर दिए। इन दिनों लॉक डाउन में करने के लिए कोई काम नही था और घर की हालत भी ख़राब थी,उन्हें डांस का बहुत शौक था और वो खाली समय मे डांस करते रहते थे। फिर एक दिन दोस्तों ने डांस के वीडियो टिक-टॉक पर शेयर करने के लिए कहा। इसके बाद अरमान ने टिक-टॉक पर डांस वीडियो डालने शुरू कर दिए। उन्होंने करीब 20 दिनों तक रोज़ वीडियो बनाकर पोस्ट किए। इसके बाद उनके वीडियो वायरल होने लगे।
बेहद ग़रीब परिवार से हैं अरमान
फिल्मी गानों पर थिरकने वाले अरमान बहुत ही ग़रीब परिवार से आते हैं। अरमान गुजरात के वलसाड की एक झोपड़ पट्टी में रहते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति बेहद ख़राब है।
ऋतिक रोशन और प्रभु देवा ने की डांस की तारीफ़
अरमान के डांस का जादू अब बॉलीवुड स्टार और कोरियोग्राफर पर भी छाने लगा है। ऋतिक रोशन और प्रभु देवा जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने अरमान के डांस की तारीफ़ की है। ऋतिक ने तो ये भी कहा है कि लॉकडाउन ख़त्म होने पर वो इस नौजवान को और ट्रेनिंग देना चाहते हैं और मिलना भी चाहते हैं।
ये हैं अरमान राठौड़ के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स
टिकटॉक: @armanrathod
इंस्टाग्राम: @armanrathod
फेसबुक: @arman.rathod.589
ट्विटर: @ArmanRathod0011