ट्रेंडिंग तड़का
विद्युत जामवाल ने सोनू सूद से मांगी ‘मदद’ तो मिला ये जवाब
सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद मांगने वालों की फेहरिस्त में बॉलीवुड के एक्शन किंग विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का नाम भी जुड़ गया है।

कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौर में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने जिस तरह से खुले दिल से लोगों की सेवा की है, वह लाखों लोगों के लिए फरिश्ता बन चुके हैं। जिन लोगों को कहीं से मदद नहीं मिल पाती वे सीधे सोनू सूद (Sonu Sood) से सोशल मीडिया पर मदद मांगने लगे हैं। अब सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद मांगने वालों की फेहरिस्त में बॉलीवुड के एक्शन किंग विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का नाम भी जुड़ गया है।
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने एक ट्वीट करके सोनू सूद (Sonu Sood) से ‘मदद’ मांगी है। विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे मेरी नरगिस वापस चाहिए, और अब तक उसका कोई पता नहीं। सोनू सूद, सुना है बिछड़े हुए लोगों को आप मिला रहे हैं, क्या मेरी भी मदद करेंगे?’
Mujhe meri Nargis wapas chahiye, aur ab tak uska koi pata nahi. @SonuSood , suna hain bichade hue logo ko aap mila rahe hain, kya meri bhi madat karenge? #FindNargis?#KhudaHaafiz
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) August 14, 2020
इसके जवाब में सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्वीट किया, ‘भाई विद्युत जामवाल, इसके लिए तो नोमान जाना पड़ेगा। और ये काम तो सिर्फ तुम ही कर सकते हो। वैसे हमारे ट्विटर के लोग, क्या आप नरगिस को ढूंढने में हमारी मदद करोगे?’
Brother @VidyutJammwal iske liye toh Noman jaana padega. Aur yeh kaam toh sirf tum hi kar sakte ho. Waise humaare Twitter ke log, kya aap humari help karoge to #FindNargis? #KhudaHaafiz https://t.co/IT3hOP8U5s
— sonu sood (@SonuSood) August 14, 2020
दरअसल विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म ‘ख़ुदा हाफिज़’ (Khuda Haafiz) जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विद्युत की पत्नी लापता हो जाती है जिसका नाम नरगिस होता है। विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने सोनू सूद के लिए जो ट्वीट किया है वह उनकी फिल्म ‘ख़ुदा हाफिज़’ (Khuda Haafiz) के प्रमोशन का हिस्सा है। विद्युत ने सोनू सूद (Sonu Sood) से सच में कोई मदद नहीं मांगी है। इसीलिए अभिनेता विद्युत जामवाल और सोनू सूद (Vidyut Jammwal and Sonu Sood) दोनों ने ही अपने ट्वीट में #FindNargis? और #KhudaHaafiz जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt Apps पर भी हमें Follow करें।