राजनीतिक रायता
Bangalore Violence: दिल्ली की तर्ज पर हुई बेंगलुरु हिंसा- भाजपा नेता कपिल मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली दंगों के दौरान सुर्खियों में रहे कपिल मिश्रा ने बेंगलुरू हिंसा (bangalore violence) को लेकर ट्वीट किया है।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात हिंसा (bangalore violence) भड़क गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति (mla srinivas murthy) के किसी रिश्तेदार ने पैगम्बर मोहम्मद (Prophet) को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इससे गुस्साए अल्पसंख्यक समुदाय के सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति (mla srinivas murthy) के घर पर तोड़फोड़ की। इस घटना ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया जिसके बाद हिंंसा (bangalore violence) भड़क गई।
अब बेंगलुरू हिंसा (bangalore violence) को लेकर सोशल मीडिया पर राजनीतिक टिप्पणियां आ रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली दंगों के दौरान सुर्खियों में रहे कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने बेंगलुरू हिंसा (bangalore violence) को लेकर ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने अपने ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘कल शाम बेंगलुरू में यह हुआ। बिल्कुल वैसे ही जैसे उन्होंने दिसंबर 2019 में जामिया इस्लामिया से दिल्ली को जलाने की शुरूआत की थी।’
यहां देखिए कपिल मिश्रा का ट्वीट—
This is Bangluru last evening
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 12, 2020
Exactly How They started burning Delhi in December 2019 from Jamia Islamia #bangaloreriots pic.twitter.com/nIeb6s8XDB
बता दें कि बेंगलुरु हिंसा (bangalore violence) में पुलिस ने अब तक लगभग 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति (mla srinivas murthy) के सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया है।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt Apps पर भी हमें Follow करें।