राजनीतिक रायता
Fact Check: क्या वाकई राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया क्रिकेटर? जानें सच्चाई
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत को ऐक्टर की बजाय क्रिकेटर लिखा है।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट है जो उन्होंने बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpput) की मौत पर शोक प्रकट करने के लिए किया था। दावा ये भी किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने इस ट्वीट (Tweet) में सुशांत सिंह राजपूत को ‘ऐक्टर’ (Actor) की बजाय ‘क्रिकेटर’ (Cricketer) लिखा है। स्क्रीनशॉट को देखकर भी लगता है कि दावा सही है, क्योंकि उसमें भी क्रिकेटर ही लिखा हुआ दिख रहा है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है?

Trolling Trends की पड़ताल
हमने इस वायरल तस्वीर और दावे की पड़ताल की है। सबसे पहले हम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर अकाउंट पर गए। वहां हमें वह ट्वीट मिला जो उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpput) की मौत के बाद किया था। उस ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा था, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में सुनकर दुखी हूं। एक युवा और प्रतिभावान अभिनेता बहुत जल्दी चला गया। उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में उनके फैन्स के प्रति मेरी संवेदनाएं।’ (I am sorry to hear about the passing of #SushantSinghRajput. A young & talented actor, gone too soon. My condolences to his family, friends & fans across the world.)
I am sorry to hear about the passing of #SushantSinghRajput. A young & talented actor, gone too soon. My condolences to his family, friends & fans across the world.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2020
राहुल गांधी के इस ट्वीट में कहीं भी सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर नहीं बताया गया है। यह ट्वीट देखकर लगता है कि किसी ने राहुल गांधी के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर उसके साथ छेड़छाड़ की। राहुल गांधी के असली ट्वीट में ऐक्टर लिखा गया है लेकिन किसी न उसकी जगह क्रिकेटर लिख कर वायरल कर दिया। अत: हमारी पड़ताल में ये सामने आया कि राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को अपने ट्वीट में क्रिकेटर नहीं ऐक्टर ही लिखा था। उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट बताकर जो फोटो वायरल किया जा रहा है और उसके साथ जो दावा किया जा रहा है वह फर्जी है।