ट्रेंडिंग तड़का
ईरान के सर्वोच्च नेता Ayatollah Sayyid Ali Khamenei ने हिंदी में बनाया ट्विटर एकाउंट
ईरान (Iran) के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई (Ayatollah Sayyid Ali Khamenei) ने भी हिंदी को अपनाया है। ख़ामेनई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर हिंदी में अपना एकाउंट बनाया है।

हिंदी भाषा का दायरा भारत ही नहीं बल्कि पूूरी दुनिया में बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए ईरान (Iran) के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई (Ayatollah Sayyid Ali Khamenei) ने भी हिंदी को अपनाया है। ख़ामेनई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर हिंदी में अपना एकाउंट बनाया है।
ख़ामेनई ने अपने इस नए एकाउंट से अभी तक केवल दो ही ट्वीट किए हैं और वह दोनों ट्वीट भी हिंदी में ही हैं। उनके ट्विटर बायो में आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई (Ayatollah Sayyid Ali Khamenei) का परिचय भी हिंदी में ही लिखा हुआ है। ख़ामेनई के हिंदी वाले ट्विटर हैंडल पर अभी तक 2303 लोग उन्हें फॉलो कर चुके हैं।
अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान है
— आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई (@In_khamenei) August 8, 2020
आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई (Ayatollah Sayyid Ali Khamenei) ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने कई भाषाओं में अलग—अलग ट्विटर एकाउंट बनाए हैं। आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई (Ayatollah Sayyid Ali Khamenei) ने हिंदी के अलावा उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश, पर्शियन, अरबी, रूसी और अंग्रेज़ी भाषा में भी ट्विटर हैंडल बनाए हैं।
हालांकि ग़दीर की घटना से हम शीयों का हार्दिक रिश्ता बहुत मज़बूत है लेकिन हक़ीक़त यह है कि ग़दीर की घटना अपने तथ्यों और वास्तविक आत्मा की दृष्टि से केवल शीयों तक सीमित नहीं बल्कि सारी इस्लामी दुनिया से संबंधित है। इसलिए कि ग़दीर की घटना इस्लाम की वास्तविक आत्मा पर आधारित है।
— आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई (@In_khamenei) August 8, 2020
बता दें कि आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई (Ayatollah Sayyid Ali Khamenei) ईरान के सर्वोच्च नेता होने के साथ ही शिया धर्मगुरु भी हैं। वह 1981 से 1989 तक ईरान के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt Apps पर भी हमें करें।