राजनीतिक रायता
Fact Check: क्या सरकार छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन दे रही है? जानिए सच
दावा किया जा रहा है कि सरकार सभी छात्र—छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन दे रही है ताकि वे आॅनलाइन पढ़ाई कर सकें।

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार सभी छात्र—छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन दे रही है ताकि वे आॅनलाइन पढ़ाई कर सकें। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय यानी पीआईबी ने ट्वीट करके इस दावे का सच बताया है।
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण छात्र—छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सरकार सभी छात्रों को मुफ्त एंड्रॉइड स्मार्टफोन दे रही है। मैसेज में एक वेब लिंक भी दिया गया है और मुफ्त स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करके एक फॉर्म भरने के लिए कहा गया है।
दावा: कोरोना वायरस के कारण स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सरकार सभी छात्रों को मुफ्त एंड्रॉइड स्मार्टफोन दे रही है #PIBfactcheck: यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. pic.twitter.com/LkFA2rMtSn
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 24, 2020
वायरल हो रहे इस मैसेज का संज्ञान लेते हुए प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की तरफ से ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में वायरल मैसेज में किए गए दावे को खारिज किया गया है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।’ यानी सरकार की तरफ से छात्र—छात्राओं को कोई मुफ्त स्मार्टफोन नहीं दिए जा रहे हैं।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt Apps पर भी हमें Follow करें।