राजनीतिक रायता
Fact Check: क्या कोरोना मरीजों के लिए 1.5 लाख रूपए दे रही है मोदी सरकार? जानिए सच
दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार नगर निगम और नगर पालिका को कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों के लिए 1.5 लाख रूपए प्रति मरीज दे रही है।

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार नगर निगम और नगर पालिका को कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों के लिए 1.5 लाख रूपए प्रति मरीज दे रही है। यह मैसेज व्हाट्सऐप पर ज्यादा शेयर किया जा रहा है। अब भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau) यानी पीआईबी (PIB) ने इस दावे का सच बताया है।
एक व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार प्रत्येक COVID-19 मरीज़ के लिए हर नगर पालिका और नगर निगम को 1.5 लाख रूपए दे रही है। मैसेज में यह भी कहा गया है कि सरकार से यही पैसे लेने के लिए उन लोगों को भी कोविड 19 पॉजिटिव करार दिया जा रहा है जिन्हें सामान्य सर्दी-ज़ुकाम हैं।
Claim: A message circulating on #WhatsApp claims that Central Government is providing Rs 1.5 lakh to every Municipality for each #COVID19 patient. #PIBFactCheck: The claim is #Fake. No such announcement has been made by Government. pic.twitter.com/Ntr137aIUY
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 25, 2020
वायरल हो रहे मैसेज का संज्ञान लेते हुए प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) की तरफ से ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में वायरल मैसेज में किए गए दावे को खारिज किया गया है। पीआईबी (PIB) ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।’ यानी सरकार कोविड मरीजों के लिए नगर निगम या नगर पालिका को प्रति मरीज डेढ़ लाख रूपए नहीं दे रही है।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt Apps पर भी हमें Follow करें।