ट्रेंडिंग तड़का
‘9 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करिए मोदी जी’, जानिए क्यों हो रही है ये मांग
सोशल मीडिया (Social Media) पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लोग मांग कर रहे हैं कि वह 9 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश (9 August National Holiday) घोषित करें।

सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग मुखर होकर अपनी बात रखते हैं। चाहे अपने दोस्तों के साथ कुछ शेयर करना हो या फिर सरकार तक अपनी बात पहुंचानी हो, सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से यह किया जा सकता है। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लोग मांग कर रहे हैं कि वह 9 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश (9 August National Holiday) घोषित करें। इस मांग के साथ ट्विटर (Twitter) पर हैशटैग #9_August_National_Holiday भी ट्रेंड कर रहा है। आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि 9 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश (9 August National Holiday) घोषित करने की मांग क्यों की जा रही है? तो चलिए इसका जवाब जान लेते हैं।
The tribal community has been demanding for many years to declare 09 August a national holiday on the occasion of World Tribal Day. We request @narendramodi govt to declare August 09 as a national holiday for the benefit of tribal community. #9_August_National_Holiday pic.twitter.com/6spek5Hiv2
— Tribal Army (@TribalArmy) August 8, 2020
दरअसल, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के रूप में मनाया जाता है। भारत में आबादी का एक बड़ा हिस्सा आदिवासी हैं। देश का आदिवासी समुदाय लंबे समय से सरकार से यह मांग करता रहा है कि उनके इस खास दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। ऐसे में जब कल यानी 9 अगस्त (9 August National Holiday) को एक बार फिर विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) है तो इस दिन राष्ट्रीय अवकाश (9 August National Holiday) घोषित करने की मांग ट्विटर (Twitter) पर #9_August_National_Holiday हैशटैग के साथ फिर से उठ रही है।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर Trolling Trends से जुड़ें