ट्रेंडिंग तड़का
राम मंदिर भूमि पूजनः देखिए निमंत्रण पत्र की पहली तस्वीर
निमंत्रण पत्र की पहली तस्वीर शनिवार को सामने आई। पीले रंग के निमंत्रण पत्र पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हस्ताक्षर हैं।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव 5 अगस्त को रखी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए भूमिपूजन करेंगे। इस बीच लोगों में जिज्ञासा है कि राम मंदिर भूमि पूजन के लिए होने वाले कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा और उन्हें जो निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है वह कैसा दिखता है। तो चलिए आपकी इस जिज्ञासा को हम शांत कर देते हैं।
निमंत्रण पत्र में क्या है?
निमंत्रण पत्र की पहली तस्वीर शनिवार को सामने आई। पीले रंग के निमंत्रण पत्र पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हस्ताक्षर हैं। इसके अलावा निमंत्रण पत्र पर 1 अगस्त 2020 की तारीख अंकित है। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र में लिखा है कि ”अयोध्या में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा 5 अगस्त, 2020 को श्रीराम जन्मभूमि, मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ किये जाने वाले ऐतिहासिक क्षण का आमंत्रण देते हुए हम अत्यंत हर्ष एवं उल्लास का अनुभव कर रहे हैं। हम आपसे सादर अनुरोध करते हैं कि आप इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहने के लिए दिनांक 4 अगस्त, 2020 की सांयकाल तक कारसेवकपुरम, जानकीघाट, परिक्रमा मार्ग, अयोध्या पधारने की कृपा करें।”
बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में जिन लोगों को बुलाया जाएगा उन्हें निमंत्रण पत्र भेजे जाने लगे हैं। एक अगस्त से लोगों को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए निमंत्रण पत्र मिलने शुरू हो गए हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर निमंत्रण पत्र की तस्वीर साझा की है। सोशल मीडिया पर निमंत्रण पत्र की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर Trolling Trends से जुड़ें