राजनीतिक रायता
ट्रेंड कर रही है तजिंदर पाल सिंह बग्गा और कांग्रेस की शायरी वाली ट्विटर वॉर
भाजपा नेता तजिंदर बग्गा )Tajinder Pal Singh Bagga) और कांग्रेस की बीच शायरी वाली ट्विटर वॉर छिड़ी हुई है। दोनों तरफ से हो रही शायरियां काफी वायरल हो रही हैं।

नई दिल्ली। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के चलते इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज है। सोशल मीडिया पर भी एक—दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस सबके बीच भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) और कांग्रेस की बीच शायरी वाली ट्विटर वॉर (Twitter War) छिड़ी हुई है। दोनों ही तरफ से शायरियों के तीर चलाकर एक—दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। मजे की बात तो ये है कि जवाब भी शायरी के द्वारा ही दिये जा रहे हैं।
दिल्ली के बग्गा, बिहार-छत्तीसगढ़ कांग्रेस से टक्कर
वैसे तो तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हैं। वे दिल्ली की हरि नगर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। लेकिन इन दिनों बग्गा छत्तीसगढ़ और बिहार की कांग्रेस इकाइयों से ट्विटर पर लोहा ले रहे हैं। पिछले महीने उनके कुछ ट्वीट्स को लेकर यूथ कांग्रेस के नेता पंकज वाधवानी ने छत्त्तीसगढ़ के कांकेर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करई थी। उसके बाद बग्गा ने ट्विटर पर लिखा था, “दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे, जगह है कितनी जेल में तेरे, देख लिया है देखेंगे।” उसके बाद से ही तजिंदर पाल सिंह बग्गा और कांग्रेस के बीच शायराना हमलों का दौर शुरू हो गया।
Rajiv Gandhi is Murderer, saying again. Do whatever you can.
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 24, 2020
"दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे,
जगह है कितनी जेल में तेरे,देख लिया है देखेंगे" https://t.co/QB0waYlWBm
हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया गया, “झूठ का अड्डा जे.पी ………??” इसके जवाब में दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा, “खून की आंधी राजीव ………??”
खून की आंधी,
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 26, 2020
राजीव……… ? https://t.co/PPNQiQlNFB
अब इस ट्विटर वॉर (Twitter War) में बिहार कांग्रेस ने सीधे बग्गा को ही निशाना बनाया है। बिहार कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि, “बाप चुराता था सुलभ शौचालय का मग्गा बेटे का नाम रखा तेजिंदर _?” इसका जवाब देते हुए तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया, “उस मग्गे में डाल के बीयर, बियर बार वाली करती थी चीयर।”
उस मग्गे में डाल के बीयर,
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 27, 2020
बियर बार वाली करती थी चीयर 🥂 https://t.co/T6I7NqEulN
कांग्रेस और तजिंदर पाल सिंह बग्गा के बीच चल रही इस ट्विटर वॉर (Twitter War) में यूूूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। ट्विटर पर दोनों तरफ से हो रही शायरियां काफी वायरल हो रही हैं। बग्गा और कांग्रेस की इस ट्विटर वॉर (Twitter War) पर तरह—तरह के मीम्स बन रहे हैं। कोई कांग्रेस को सपोर्ट कर रहा है तो कोई बग्गा को, वहीं कुछ इसे ‘गंदा’ करार दे रहे हैं।