खेल खिलाड़ी
दुती चंद ने कार बेचने के लिए फेसबुक पर डाली फोटो, आए ऐसे कमेंट कि डिलीट करनी पड़ी पोस्ट
दुती चंद (Dutee Chand) अपनी लग्जरी कार बेचना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी।

भारत की मशहूर महिला धावक दुती चंद (Dutee Chand) अपनी लग्जरी कार बेचना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। उन्हें लगा होगा कि उस पोस्ट पर कार खरीदने के इच्छुक लोग रिप्लाई करेंगे। लेकिन उनकी पोस्ट पर ऐसे आपत्तिजनक कमेंट आए कि दुती को अपनी पोस्ट ही डिलीट करनी पड़ गई।
दुती चंद (Dutee Chand) ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर अपनी बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) की तस्वीरें शेयर की। उन तस्वीरों के साथ दुती ने उड़िया भाषा में लिखा, ‘मैं अपनी बीएमडब्ल्यू कार बेचना चाहती हूं। अगर कोई खरीदना चाहता है तो मुझसे मैसेंजर पर संपर्क करे।’
आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं दुती चंद
खबरों की मानें तो दुती चंद इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। उन्हें अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए पैसों की जरूरत है। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, ओलंपिक के प्रशिक्षण के लिए दुती को पैसों की जरूरत है और इसीलिए वह अपनी कार बेचना चाहती हैं।
भारतीय धाविका दुती चंद ने रेडिफ डॉट कॉम से बातचीत में कहा, “मेरे लिए यह पोस्ट डालना एक कठिन निर्णय था… अगर ओलंपिक्स इसी साल हो जाते तो मैं पूरी तरह तैयार होती, लेकिन चूंकि खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है, मैं तैयारी करने में असमर्थ हूं।” दुती ने बताया कि उनके पास पैसों की सख्त कमी है।
दुती चंद ने यह भी कहा कि उन्होंने जो कार बेचने के लिए फेसबुक पर पोस्ट की थी उसपर कई आपत्तिजनक कमेंट आए। इसके बाद अपने मैनेजर की सलाह पर उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी। बता दें कि दुती चंद भारत की जानी-मानी महिला धावक हैं। 100 मीटर का राष्ट्रीय-रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।