खेल खिलाड़ी
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से की सगाई तो रोहित शर्मा और सहवाग ने ऐसे की खिंचाई
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma) ने सोशल मीडिया पर अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की लेकिन चहल के टीममेट्स ने यहां भी उनकी खिंचाई का मौका नहीं छोड़ा।

भारतीय क्रिकेट टीम के जाने—माने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शादी पक्की हो गई है। वह जल्द ही धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma) ने सोशल मीडिया पर अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। लेकिन युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के टीममेट्स ने यहां भी उनकी खिंचाई का मौका नहीं छोड़ा।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma) की शादी पक्की होने के बाद कई क्रिकेटर्स ने इस जोड़े को शुभकामनाएं दीं। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने चिर परिचित अंदाज में सोशल मीडिया पर चहल की खिंचाई करते हुए उन्हें बधाई दी।
We said “Yes” along with our families❤️ #rokaceremony pic.twitter.com/Sf4t7bIgQt
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 8, 2020
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बुजुर्ग और एक युवा की तस्वीर शेयर की। तस्वीर में बुजुर्ग व्यक्ति को लाल घेरे में हाइलाइट करते हुए लिखा है, ‘आईपीएल 2050 में एक युवा के साथ युजवेंद्र चहल।’ साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘भाई आपकी सगाई पर बधाई एवं शुभकामनाएं।’
Bhai congrats on your engagement. Best wishes @yuzi_chahal pic.twitter.com/HWwx6glcGB
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 8, 2020
वहीं टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने खास अंदाज में युजवेंद्र चहल की चुटकी ली। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘वाह युजवेंद्र चहल, आपदा को अवसर में बदल डाला। बधाई हो।’
Waah @yuzi_chahal ! Aapda ko avsar mein badal daala. Congratulations https://t.co/qQYe0Q3iNf pic.twitter.com/J7u7tJJEDj
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 8, 2020
बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शादी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तय हुई है। धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) एक कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल का भी यूट्यूब पर चहल टीवी (Chahal TV) के नाम से यूट्यूब चैनल है, जोकि काफी पॉपुलर है।
ऐसी ही और भी रोचक ख़बरें पाने के लिए Trolling Trends से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ें , साथ ही Google News और DailyHunt पर भी हमें करें।