Tech टका टक
TikTok, Helo और Vigo बैन होने से चीनी कंपनी को हुआ 6 अरब डॉलर का नुकसान: रिपोर्ट
एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत मे ऐप्स बैन होने से टिकटॉक (TikTok) की पेरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) को 6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार ने पिछले हफ्ते 59 चाइनीज ऐप्स पर देश में बैन (59 Chinese Apps Ban In India) लगा दिया था। इन ऐप्स में शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक (TikTok Ban In India) भी शामिल था। अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें अनुमान लगाया गया है कि भारत मे ऐप्स बैन होने से टिकटॉक (TikTok) की पेरेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) को 6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है (ByteDance Looses 6 Billion Dollers)।
गौरतलब है कि जिन 59 ऐप्स को भारत में बैन किया गया है उनमें बाइटडांस कंपनी के तीन ऐप शामिल हैं। टिकटॉक के अलावा इस कंपनी के दो और पॉपुलर ऐप्स हेलो और वीगो वीडियो (Helo and Vigo Video) भी बैन किए गए हैं। इन तीनों ऐप्स पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बाइटडांस लिमिटेड के लिए यह बड़ा झटका है। इन तीन ऐप्स पर बैन लगने से कंपनी को 6 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है।
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट
चीन सरकार द्वारा नियंत्रित अखबार ग्लोबल टाइम्स की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में टिकटॉक बैन के बाद बाइटडांस को 6 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है (ByteDance Looses 6 Billion Dollers)। इस रिपोर्ट में किये गए दावे के आधार पर कहा जा सकता है कि भारत में ऐप्स बैन होने से चीनी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। यह नुकसान केवल एक कंपनी तक ही सीमित नहीं है। बैन की गई 59 ऐप्स में जिन कंपनियों की ऐप्स शामिल हैं उन सभी को बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है।
बता दें कि भारत सरकार ने जिन चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया है उनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो, यूसी न्यूज, वीगो वीडियो, वीचैट और शेयरचैट जैसे काफी पॉपुलर ऐप्स शामिल हैं। मोदी सरकार के चीनी ऐप्स पर बैन लगाने के फैसले का ज्यादातर लोगों ने स्वागत किया है। यहां तक कि अमेरिका ने भी इस फैसले की तारीफ की है। वहीं इस ऐप्स का प्रयोग करने वाले कुछ यूजर्स सरकार के इस फैसले से नाराज भी हैं।