Tech टका टक
घर बैठे चीन को चोट पहुंचाने की जुगत में भारतीय, Google पर सर्च कर रहे हैं ये…

लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय (India) और चीनी (China) सैनिकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। भारत के 20 जवानों की शहादत पर हर भारतीय का खून खौल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसके बावजूद लोगों में चीन के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसीलिए देशभर में लोग चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी चीनी प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट (Boycott Chinese Products) की मुहिम तेजी से ट्रेंड कर रही है।
चीनी उत्पादों के बारे में जानना चाहते हैं लोग
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग अपने घरों में ही हैं। लेकिन हर कोई चीन को चोट भी पहुंचाना चाहता है। ऐसे में भारत के लोग गूगल पर चीन को नुकसान पहुंचाने के लिए नए नए तरीके सर्च कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा हम ऐसे लगा सकते हैं कि पिछले लगभग दो दिनों में गूगल पर ‘List of chinese products in India’, ‘ban chinese products’ और ‘boycott chinese products’ जैसे सर्च काफी तेजी से बढ़े हैं। इन सर्च टर्म्स में बढोत्तरी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग ये जानना चाहते हैं कि भारत में चीन के आखिर कौन—कौन से प्रोडक्ट मिलते हैं, ताकि उनका बहिष्कार किया जा सके।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ की संख्या बढ़ती जा रही है जिनमें लोग चीनी उत्पादों की होली जला रहे हैं या चीनी उत्पादों को तोड़—फोड़ रहे हैं। हाल ही में गुजरात के सूरत से भी एक ऐसी ही वीडियो आई जिसमें स्थानीय लोगों ने चाइनीज़ टीवी को तोड़कर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके अलावा लोग अपने मोबाइल से चीनी ऐप्स को भी डिलीट कर रहे हैं।