ट्रेंडिंग तड़का
एक साथ ट्रेंड हुए ‘रामदेव बाबा धन्यवाद’ और ‘सलवारी बाबा झूठा है’, बन रहे ऐसे मीम्स
ट्विटर पर ‘रामदेव बाबा धन्यवाद’ और ‘सलवारी बाबा झूठा है’ जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। नेटीजंस तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने मंगलवार को कोरोना (Coronavirus) की दवा के रूप में एक आयुर्वेदिक किट (Corona Kit) लॉन्च की। कोरोना काल में इस महामारी की दवा बना लेने का बाबा रामदेव का दावा राहत देने वाला था। लेकिन कुछ ही घंटों में आयुष मंत्रालय (AYUSH) ने पतंजलि (Patanjali) की इस दवा के प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी। साथ ही आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से कोविड-19 की इस कथित दवा की कम्पोजिशन, रिसर्च स्टडी और सैम्पल साइज समेत तमाम जानकारियां भी मांग लीं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, ‘रामदेव बाबा धन्यवाद’ और ‘सलवारी बाबा झूठा है’ जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
एक साथ ट्रेंड करने लगे दोनों हैशटैग
बाबा रामदेव के मुताबिक, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali) और राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, जयपुर के वैज्ञानिकों ने मिलकर कोरोना की दवा बनाई है। लेकिन आयुष मंत्रालय के आदेश के बाद पतंजलि के इस प्रोडक्ट का अभी मार्केट में उपलब्ध होना संशयात्मक है। ऐसे में सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन्स आए। नतीजा ये हुआ कि प्रसिद्ध सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर #रामदेव_बाबा_धन्यवाद और #सलवारी_बाबा_झूठा_है जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। नेटीजंस तरह-तरह के मीम्स (Memes) बना रहे हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन मीम्स को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। आप कुछ मीम्स यहां नीचे देख सकते हैंं।
Who did this.. 😅#सलवारी_बाबा_झूठा_है pic.twitter.com/bhv8hlZy68
— Mohd Parwez Alam (@MohdParwezAla16) June 24, 2020
ढोंगी बाबा ने पहले भाजपा की मदद से कंपनी तो खोल ली पर लोगों को इसकी उपद की असलियत पता लगते ही इसकी सैल कम हो गई । अब कोरोणा वायरस की आड़ में ये ढोंगी जनता को फिर से उल्लू बनाना चाहता है.#सलवारी_बाबा_झूठा_है#Ramdev@PoS__community pic.twitter.com/5daUhz2iIn
— Danish Ur Raheman Khan (@deeyuaar) June 24, 2020
बाबा रामदेव… अपना भी Time आएगा #सलवारी_बाबा_झूठा_है pic.twitter.com/4tvnKRH1ye
— ❤️ Liverpool ❤️ (@yrsagar77) June 24, 2020
When Baba saw a change in the trend of Twitter…..😊
— 𝚅𝚒𝚜𝚑_𝚠𝚊𝚖⚡ (@thakur_V_) June 24, 2020
Baba's Reaction….
👇👇👇👇👇👇#सलवारी_बाबा_झूठा_है#रामदेव_बाबा_धन्यवाद@PypAyurved
Well tried babaji…🙏 pic.twitter.com/kZls4rSFjA
For those who say #सलवारी_बाबा_झूठा_है pic.twitter.com/yy2vPo2B9p
— प्रयांका (@Prnqa) June 24, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कहर बरपा रखा है। ऐसे में तमाम देशों में इस महामारी से निपटने के लिए दवा खोजने का काम जारी है। भारत समेत कई देशों के मेडिकल साइंटिस्ट कोविड—19 के उपचार के लिए दवा खोज रहे हैं। ऐसे में योगगुरू बाबा रामदेव ने हाल ही में ये दावा किया था कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, जयपुर के वैज्ञानिकों ने मिलकर कोरोना की दवा खोज ली है। मंगलवार को इस तथाकथित दवा को लॉन्च भी कर दिया गया। लेकिन आयुष मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कह दिया कि कोरोना की इस तथाकथित दवा का तब तक प्रचार नहीं करें जब तक कि इसकी जांच न हो जाए।