ट्रेंडिंग तड़का
News18 पर लगा ब्राह्मणवादी होने का आरोप, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ShameOnNews18
नेटीजंस News18 प्रबंधन पर ब्राह्मणवादी (Brahmanist) होने का आरोप लगा रहे हैं। ट्विटर पर #ShameOnNews18 और #ShameOnYouNews18 जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

सोशल मीडिया के इस दौर में लोग सरकार या जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ही नहीं बल्कि मीडिया हाउसेज़ या चैनल्स के विरूद्ध भी आवाज बुलंद करने से नहीं कतराते। अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर न्यूज़ 18 समूह (News18 Group) आ गया है। नेटीजंस News18 प्रबंधन पर ब्राह्मणवादी (Brahmanist) होने का आरोप लगा रहे हैं। ट्विटर पर #ShameOnNews18 और #ShameOnYouNews18 जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स न्यूज 18 का समर्थन भी कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में खबरें आईं कि नेटवर्क 18 (Network 18) समूह के तमिल न्यूज चैनल में वरिष्ठ संपादक एम गुनासेकरन (M Gunasekaran) की शक्तियां कम कर दी गई हैं और हसीफ मोहम्मद (Haseef Mohamed) से इस्तीफा ले लिया गया है। खबर ये भी आई कि दोनों ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसी खबरों के बाद सोशल मीडिया पर न्यूज 18 तमिल (News18 Tamilnadu) के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर विरोध का आलम ये है कि #ShameOnNews18 #ShameOnYouNews18 #BoycottNews18 #BoycottNews18Tamil #BoycottNews18TN और #StandWithGunaAndHaseef जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
इंटरनेट पर शुरू की गई याचिका
इसके अलावा इंटरनेट पर एक याचिका भी शुरू की गई है। इस याचिका में लिखा गया है कि ‘तमिलनाडु में फासिस्ट भाजपा और संघ परिवार जैसे संगठनों द्वारा जातिगत और धार्मिक विभाजन की मीडिया कवरेज के बावजूद, न्यूज़ 18 तमिल के वरिष्ठ संपादक गुनासेकरन ने फासिज़्म के खिलाफ अपना मजबूत विरोध जारी रखा। फ़ासिस्ट संगठन जो उनकी टिप्पणियों का जवाब नहीं दे सके, वे न्यूज़ 18 प्रशासन पर गुनासेकरन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाते रहे। बताया जा रहा है कि न्यूज 18 प्रबंधन इस दबाव के सामने झुक गया है और गुनासेकरन ने अपनी शक्तियां सौंप दी हैं। यह याचिका न्यूज 18 प्रबंधन पर अपने इस फैसले को वापस लेने का दबाव डालती है। सभी समर्थन करें…’
यह याचिका चेंज डॉट ओआरजी पर शुरू की गई है। इस याचिका को ChandraHasan Sermadurai नामक शख्स ने शुरू किया है। यह खबर लिखे जाने तक इंटरनेट पर इस याचिका पर 1732 लोगों ने हस्ताक्षर किये थे।
WellDoneNews18 भी हो रहा ट्रेंड
हालांकि न्यूज 18 का समर्थन करने वालों की भी सोशल मीडिया पर कमी नहीं है। लोग प्रबंधन के इस फैसले को सही भी ठहरा रहे हैं। जो लोग न्यूज 18 का समर्थन कर रहे हैं वे #WellDoneNews18 के साथ ट्वीट कर रहे हैं। इसके चलते #WellDoneNews18 भी ट्रेंड कर रहा है।
मिल चुका है पत्रकारिता से जुड़ा प्रतिष्ठित अवॉर्ड
बता दें कि एम गुनासेकरन क्षेत्रीय पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार (Ramnath Goenka Excellence in Journalism Award for regional journalism) जीतने वाले पहले तमिल टेलीविजन पत्रकार बने थे। उन्हें 2017 में आए चक्रवात ‘ओखी’ के दौरान कन्याकुमारी में मछुआरों के बीच उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया था।