ट्रेंडिंग तड़का
Social Star: टिकटॉक पर धमाल मचा रहे हैं बड़ागांव के सुमित शर्मा
आज सुमित के टिकटॉक पर एक लाख 33 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। सुमित की सभी वीडियोज़ को कुल मिलाकर 1.3 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं।

टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने लोगों की जिंदगी बदल दी है। आपने ऐसे बहुत से लोगों के बारे में सुना होगा जो रातों रात स्टार बन गए। आजकल लोग अपना टैलेंट सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के सामने रख रहे हैं। जिनमें वाकई टैलेंट है वो नाम भी कमा रहे हैं और उन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है। ऐसे ही लोगों में से एक हैं सुमित शर्मा, जिनकी वीडियोज़ (Sumit Sharma TikTok Videos) आजकल टिकटॉक पर धमाल मचा रही हैं।
रोजाना कई किलोमीटर दौड़
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रावण उर्फ बड़ागांव में रहने वाले सुमित शर्मा भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं। इसके लिए पढ़ाई के साथ—साथ शारीरिक दक्षता की भी जरूरत होती है। इसलिए सुमित और उनके अन्य साथी रोजाना कई किलोमीटर दौड़ते हैं। इसके अलावा वे अन्य एक्सरसाइज़ भी करते हैं। इसी दौरान वे वीडियोज़ बनाकर टिकटॉक पर अपलोड़ कर देते हैं।
@sumitsharma68148 ##armypractice ##🇮🇳💪💪 ##ilovemyindia ##indianarmylover🇮🇳⚔️⚔️🏃🏃 ##viralvideo ##__tiktokindia #@tiktok_india #@mr.kundans #@vipultyagidara1
♬ original sound – Sameeksha
Sumit Sharma TikTok Videos
सुमित शर्मा के टिकटॉक प्रोफाइल पर नजर डालें तो अपनी लगभग सभी वीडियोज़ में सुमित या तो दौड़ लगाते हुए या एक्सरसाइज़ करते हुए ही दिखते हैं। उनकी यही वीडियोज़ लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। शुरूआत में तो सुमित ने सिर्फ शौकिया तौर पर वीडियो बनाए, लेकिन उनके वीडियोज़ पर धड़ाधड़ लाइक्स आने लगे और उनके फॉलोवर्स भी तेजी से बढ़ने लगे।
1.3 मिलियन लाइक्स, 133.2K फॉलोवर्स
कुछ ही दिनों में टिकटॉक पर सुमित शर्मा के फॉलोवर्स की संख्या एक लाख को पार कर गई। आज सुमित के टिकटॉक पर एक लाख 33 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। सुमित की सभी वीडियोज़ को कुल मिलाकर 1.3 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। उनकी हर वीडियो पर हजारों लाइक्स आते हैं। टिकटॉक पर सुमित की सफलता उनके दोस्तों और गांव के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई है।
@sumitsharma68148 ##armypractice ##__tiktokindia ##tiktok ##viralvideo ##indinarmy ##indiantiktok ##lovemyindia #@vipultyagidara1 like please and follow me
♬ original sound – akash_adlinge