ट्रेंडिंग तड़का
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है भाई बहन की ये अनोखी जोड़ी
भाई बहन की जोड़ी आजकल बहुत वायरल हो रही है। अपनी प्रतिभा के दम पर ये जोड़ी अब टिकटॉक स्टार बन गई है। टिकटॉक पर कुछ ही दिनों में इन्हें क़रीब 1.5 मिलियन लोग फ़ॉलो करने लगे हैं।

Sanatan Mahato and Savitri Mahato: आजकल लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपना टैलेंट दिखाने का ज़रिया बना लिया है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दुनिया को सामने ला रहे हैं। ऐसा ही कुछ काम किया है झारखंड के धनबाद जिले में रहने वाली एक भाई बहन की जोड़ी ने जो आजकल बहुत वायरल हो रही है। अपनी प्रतिभा के दम पर ये जोड़ी अब टिकटॉक स्टार बन गई है। टिकटॉक पर कुछ ही दिनों में इन्हें क़रीब 1.5 मिलियन लोग फ़ॉलो करने लगे हैं।
ये हैं टिकटॉक स्टार भाई बहन
हम जिनकी बात कर रहे हैं वो भाई बहन हैं सनातन कुमार महतो और सावित्री महतो। ये दोनोंं झारखंड के धनबाद जिले के एक छोटे से गांव में रहते हैं। सनातन और सावित्री टिकटॉक पर अपने बेहतरीन डांस के ज़रिए लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इनके डांस मूव्स बेहद खूबसूरत और प्रसंशनीय हैं। इनकी वीडिओज़ पर अक्सर लाखों व्यूज आते हैं। आज जो भी इनके वीडिओज़ को देखता है उनका दीवाना हो जाता है। इसी कारण ये दोनों काफी वायरल हो चुके हैं। जिस तरह से ये भाई बहन की जोड़ी फ़िल्मी गानों की बीट को पकड़ती है और उस पर डांस करती है वो बेहद क़ाबिले तारीफ़ है।
ऐसे होते हैं इनके वीडियोज
सनातन और सावित्री एक गरीब परिवार से हैं। ये दोनों अपने कच्चे मकान या यूं कहें कि झोपड़े के सामने डांस करते हुए वीडियो बनाते हैं। बेहद ही सादे कपड़े, ना कोई मेकअप और ना ही कोई एक्स्ट्रा स्पेशल इफेक्ट्स, बस चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान के साथ ये जोड़ी डांस करती है और लोगों का दिल जीत लेती है। अपनी वीडियोज में दोनों ही ताल से ताल मिलाकर, एक सही फार्मेशन में डांस करते हैं।
भाई बहन की ये अनोखी जोड़ी टिकटॉक के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी धूम मचा रही है। इनकी वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि टिकटॉक पर सनातन कुमार महतो और उनकी बहन की वीडिओज़ को लगभग 40 लाख बार देखा जा चुका है।
टीवी होस्ट मिनी माथुर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इसे शेयर किया और पोस्ट लिखा कि हां, आज सुबह मुझे यही देखने की ज़रूरत थी। जो भी 2020 में पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा है उन्हें बहुत सारा प्यार। इसके बाद ट्विटर पर इन वीडियो को 11000 से ज़्यादा बार देखा गया।
Sanatan Mahato and Savitri Mahato.