वायरल बवाल
बाल कटाते हुए बच्चे ने दिए ऐसे expressions, खूब देखा जा रहा है ये video
इस वायरल वीडियो में बच्चे ने बाल कटाते हुए ऐसे कमाल के हावभाव दिखाए हैं कि हर कोई उसका कायल हो जाए। वीडियो में बच्चे के एक्सप्रेशन्स बेहद क्यूट और फनी हैं।

आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा नजर आ रहा है जिसके बाल काटे जा रहे हैं। इस वायरल वीडियो (Kid’s haircut video) में बच्चे ने बाल कटाते हुए ऐसे कमाल के हावभाव (Expressions) दिखाए हैं कि हर कोई उसका कायल हो जाए। वीडियो में बच्चे के एक्सप्रेशन्स बेहद क्यूट और फनी (Cute and funny) हैं।
नाई की दुकान (Barber Shop) में बाल कटाते बच्चे का यह वीडियो कब का और कहाँ का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि वीडियो में बच्चा बताता है कि उसका नाम अनुस्यूत (Anusyut) है और उसके पिता का नाम अनूप है। साथ ही बच्चा अपने चाचा का नाम आशीष बताता है। यह वीडियो प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर साक्षी जोशी (News Anchor Sakshi Joshi) ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
देखिए, बच्चे का वायरल वीडियो:
वीडियो में बच्चे अनुस्यूत की हरकतें सबका मन मोहने वाली हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। साथ ही इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है। लोग अनुस्यूत के एक्सप्रेशन्स को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।