वायरल बवाल
अनोखी शादी: लाइव स्ट्रीमिंग, डिजीटल बाराती, मिठाई की होम डिलीवरी और पीएम केयर्स फंड में गिफ्ट
शादी के बंधन में बंधने जा रहे इस जोड़े ने कोरोना काल के चलते अनोखी शादी (Unique Marriage) की योजना बनाई है।

Unique wedding in Patna, Bihar: कोरोना वायरस और लॉकडाउन का असर शादियों पर भी पड़ा है। पिछले कुछ महीनों में वैसे तो शादियां कम ही हुई हैं, लेकिन जो हुई भी उनमें ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाए। ऐसे में पटना के संदीप और जिज्ञासा ने अपनी शादी का अनोखा प्लान तैयार किया है। इस जोड़े ने तय किया है कि उनकी शादी डिजिटल मोड में होगी। बाराती और अन्य मेहमान भी वर्चुअल तरीके से ही शादी में शामिल होंगे। इसके अलावा भी इस शादी में कई खास बातें होने वाली हैं।
संदीप और जिज्ञासा की अनोखी शादी
पटना के रहने वाले संदीप और जिज्ञासा की शादी 30 जून को होगी। शादी के बंधन में बंधने जा रहे इस जोड़े (Couple) ने कोरोना (CoronaVirus) काल के चलते अनोखी शादी (Unique Marriage) की योजना बनाई है। शादी समारोह में ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं है। लोग कोरोना के डर से भी इस तरह के किसी कार्यक्रम में शामिल होने से कतरा रहे हैं। ऐसे में संदीप और जिज्ञासा ने कुछ अलग करने की ठानी है। उन्होंने फैसला किया है कि वे अपनी शादी वर्चुल तरीके से करेंगे।
लाइव होगी शादी
खबरों के मुताबिक, संदीप और जिज्ञासा की शादी फेसबुक (Facebook Live) और ज़ूम (Zoom App) जैसे प्लेटफॉर्मस् पर लाइव दिखाई जाएगी। इस लाइव स्ट्रीम के लिए ऐंकर की भी व्यवस्था रहेगी। जो लोग शादी में शामिल नहीं हो सकते वे लाइव इस शादी से जुड़ सकते हैं।
मिठाई की होम डिलीवरी, पीएम केयर्स में दान
पटना में रहने वाले ऐसे दोस्तों और रिश्तेदारों के घर पर मिठाई की होम डिलीवरी की जाएगी जो शादी में नहीं आ सकते। इसके अलावा इस शादी की एक खास बात यह है कि वर-वधू को शगुन के रूप में पैसे या गिफ्ट देने के लिए लोग पीएम केयर्स फंड में सीधे दान कर कर सकेंगे।
Unique wedding in Patna, Bihar.